Stock Market: IT और Banking शेयरों के कैसे रहेंगे नतीजें?
शुक्रवार को भारतीय शेयर बाजार में भारी उतार-चढ़ाव के बावजूद हरी निशान पर बंदी देखने को मिली. सेंसेक्स 193 अंकों की बढ़त के साथ बंद हुआ, जबकि निफ्टी में 56 अंकों की तेजी दर्ज की गई. इस उछाल की सबसे बड़ी वजह रही IT और बैंकिंग सेक्टर के शेयरों में खरीदारी. निवेशकों में हालांकि सतर्कता बनी रही, जिसका कारण भारत और अमेरिका के बीच संभावित व्यापार समझौते को लेकर जारी अनिश्चितता और जेने स्ट्रीट पर सेबी की कार्रवाई रही.
इस बीच BSE का मार्केट कैप 5.32 लाख करोड़ रुपये तक बढ़ गया, जो बाजार की मजबूती को दिखाता है. आने वाले दिनों में IT और बैंकिंग कंपनियों के तिमाही नतीजों का असर बाजार की दिशा तय कर सकता है. निवेशकों की नजर अब उन आंकड़ों और अमेरिका के साथ व्यापार संबंधों की प्रगति पर रहेगी, जो बाजार में अगला बड़ा मूवमेंट ला सकते हैं. कुल मिलाकर, बाजार में फिलहाल एक्शन बना हुआ है और आने वाले दिनों में नतीजों के चलते उतार-चढ़ाव तेज हो सकते हैं.