क्या है रिलायंस कम्युनिकेशंस की कहानी, जिसमें फंस गए अनिल अंबानी!

अनिल अंबानी की टेलीकॉम कंपनी रिलायंस कम्युनिकेशंस लिमिटेड (RCom) एक बार फिर चर्चा में है. यह टेलीकॉम कंपनी कभी भारत में निवेशकों की पसंदीदा हुआ करती थी. इसके शेयरों ने कई लोगों को मुनाफा दिलाया था, लेकिन अब यह बुरी तरह गिर चुका है. पहले यह मल्टीबैगर था, मगर अब यह मल्टीबेगर बन गया है. अगर किसी ने 18 साल पहले इसमें 1 लाख रुपये लगाए होते, तो आज उसकी कीमत सिर्फ 210 रुपये रह जाती, यानी 99.8 फीसदी की गिरावट. पैसों को एक ग्रुप कंपनी के अकाउंट में डालकर आगे ट्रांसफर किया गया. इन ट्रांसफर को क्यों किया गया इसकी कोई स्पष्ट वजह नहीं बताई गई. RCom,RITL और RTL ने ₹41,863 करोड़ के इंटर-कॉरपोरेट ट्रांजैक्शन किए. ₹28,421 करोड़ कहां इस्तेमाल हुआ इसकी जानकारी स्पष्ट नहीं है.

nRwFGMH6