RBL Bank में बिक सकती है 20 प्रतिशत हिस्सेदारी, Emirates NBD कर सकता है बड़ा निवेश

RBL Bank को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है. दुबई की सरकारी बैंक Emirates NBD भारतीय बैंक RBL Bank में 15 से 20 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदने की तैयारी में है. यह निवेश प्रेफरेंशियल अलॉटमेंट के जरिए किया जाएगा जिससे सीधे बैंक को नया कैपिटल मिलेगा. अनुमान है कि इस डील से RBL Bank को करीब 3,166 करोड़ रुपये का फंड मिल सकता है.

यह डील SMBC और Yes Bank के बीच हुई डील जैसी हो सकती है. जापान की बैंकिंग कंपनी SMBC ने Yes Bank में करीब 13,000 करोड़ रुपये का निवेश कर 20 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदी थी. इसी तरह Emirates NBD भी RBL Bank में रणनीतिक निवेश कर भारतीय बैंकिंग सेक्टर में अपनी मौजूदगी बढ़ा सकता है.

डील के बाद RBL Bank की कैपिटल पोजीशन मजबूत होगी और यह बैंक की भविष्य की ग्रोथ के लिए मददगार साबित हो सकती है.