शेयर बाजार में बड़ी गिरावट: सेंसेक्स 700 अंक लुढ़का, निफ्टी 25,150 पर बंद
भारतीय शेयर बाजार ने शुक्रवार को निवेशकों को तगड़ा झटका दिया. सप्ताह के अंतिम कारोबारी दिन सेंसेक्स में करीब 700 अंकों की गिरावट दर्ज की गई, जबकि निफ्टी 50 भी 25,150 के स्तर पर आकर बंद हुआ. सेंसेक्स ने 82,820.76 पर कारोबार की शुरुआत की, लेकिन जल्द ही बिकवाली के दबाव में आ गया. यह दिन के दौरान 748 अंक गिरकर 82,442.25 के निचले स्तर पर पहुंचा और आखिरकार पिछले बंद 83,190.28 के मुकाबले भारी गिरावट के साथ बंद हुआ. वहीं, निफ्टी 50 ने 25,255.50 पर कारोबार की शुरुआत की और 1% गिरावट के साथ दिन के सबसे निचले स्तर 25,129 तक फिसल गया. कारोबार के अंत में यह 25,150 के स्तर पर बंद हुआ. विशेषज्ञों का मानना है कि विदेशी बाजारों में कमजोरी, मुनाफावसूली और कच्चे तेल की कीमतों में उतार-चढ़ाव की वजह से घरेलू शेयर बाजार पर दबाव बना रहा. आने वाले दिनों में बाजार में उतार-चढ़ाव जारी रहने की संभावना जताई जा रही है.