D-Mart ने दिखाई तगड़ी ग्रोथ! जानें FY26 के नतीजों पर क्या कह रहे हैं ब्रोकरेज फर्म्स
देश की सबसे बड़ी रिटेल चेन D-Mart, जिसे शेयर बाजार में Avenue Supermarts के नाम से जाना जाता है, ने वित्त वर्ष 2026 की पहली तिमाही (जून तिमाही) में जबरदस्त प्रदर्शन किया है. कंपनी ने सालाना आधार पर 16.2% की शानदार ग्रोथ दर्ज की है. इसके बाद, कई बड़ी ब्रोकरेज फर्म्स ने Avenue Supermart के शेयर पर अपनी राय और टारगेट प्राइस जारी किए हैं. Bernstein, CLSA, Morgan Stanley और Jefferies जैसी दिग्गज ब्रोकरेज हाउसेस ने Avenue Supermart शेयर पर अलग-अलग सिफारिशें दी हैं. कुछ ने इसे ‘Buy’ रेटिंग दी है, तो कुछ ने ‘Hold’ की सलाह दी है. अगर आपके पोर्टफोलियो में D-Mart के शेयर हैं, तो ये रिपोर्ट्स आपके लिए बेहद अहम हैं. D-Mart के निवेशक जरूर देखें कि FY26 की मजबूत शुरुआत के बाद कंपनी के शेयरों का भविष्य कैसा रहने वाला है और कौन-सी ब्रोकरेज फर्म्स ने कितना टारगेट प्राइस दिया है. इन तमाम जानकारियों के लिए देखें पूरी वीडियो.