Nilesh Shah Big Prediction On Nifty 50: नीलेश शाह की बड़ी भविष्यवाणी, बता दिया बाजार का अब क्या होगा?
Kotak AMC के मैनेजिंग डायरेक्टर नीलेश शाह ने भारतीय शेयर बाजार को लेकर एक बड़ी राय साझा की है. उन्होंने JPMorgan की उस रिपोर्ट का समर्थन किया है जिसमें कहा गया है कि Nifty 50 इंडेक्स FY26 के अंत तक 30,000 के स्तर तक पहुंच सकता है. शाह के अनुसार, इस लक्ष्य तक पहुंचने के पीछे कमाई में मजबूती सबसे बड़ा कारण होगी. नीलेश शाह ने विशेष रूप से सीमेंट सेक्टर को लेकर सकारात्मक रुख जताया है.
उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा इंफ्रास्ट्रक्चर सेक्टर में बढ़ते निवेश और रियल एस्टेट में बढ़ती मांग की वजह से सीमेंट कंपनियों की वॉल्यूम ग्रोथ में तेजी देखी जा सकती है. इसके अलावा, उन्होंने यह भी इशारा किया कि बाजार की दिशा के लिए वर्तमान में कई चीजें फेवर में काम कर रही हैं, जैसे नीतिगत समर्थन, मजबूत मांग और सुधारती अर्थव्यवस्था. शाह की सलाह संकेत देती है कि निवेशकों को FY26 तक बाजार में अच्छे मौके मिल सकते हैं, खासतौर पर इंफ्रास्ट्रक्चर, सीमेंट और रियल एस्टेट से जुड़े क्षेत्रों में.