Pradeep Haldar: Calcutta की आम सी जिंदगी से लेकर Share Market का Expert बनने तक की कहानी!

इस पॉडकास्ट में मार्केट एक्सपर्ट प्रदीप हल्दर की प्रेरणादायक जीवन यात्रा को विस्तार से बताया गया है. प्रदीप हल्दर ने कोलकाता की एक सामान्य बस्ती से निकलकर IIM जैसे प्रतिष्ठित संस्थान तक का सफर तय किया. कभी सब्जी बेचने वाले प्रदीप ने जीवन की चुनौतियों से हार मानने के बजाय उन्हें सीढ़ी बनाया. शुरुआती दिनों में उन्होंने शेयर बाजार में अपनी मां की जमापूंजी गंवा दी थी, जिससे वे पूरी तरह टूट चुके थे, लेकिन यहीं से उन्होंने सीखना शुरू किया.

अपने अनुभवों और गलतियों से सीखते हुए उन्होंने शेयर बाजार की बारीकियों को समझा और खुद को एक कुशल निवेशक में बदला. आज प्रदीप न सिर्फ खुद मुनाफा कमाते हैं बल्कि लाखों लोगों को भी मार्केट की समझ देकर फायदे का रास्ता दिखा रहे हैं. इस पॉडकास्ट में उन्होंने अपने संघर्ष, शिक्षा, पारिवारिक जिम्मेदारियों और करियर ग्रोथ से जुड़े कई अनकहे पहलुओं को साझा किया है. यह कहानी हर उस व्यक्ति के लिए प्रेरणास्रोत है, जो सीमित साधनों के बावजूद बड़ा सपना देखने की हिम्मत रखता है.