HDFC Defence Mutual Fund ने निवेशकों को दिया शानदार return, 9 महीनों में दोगुना हुआ पैसा
HDFC डिफेंस फंड ने मार्केट की गिरावट को मात देते हुए सिर्फ 9 महीनों में निवेशकों का पैसा दोगुना कर दिया है! जबकि पिछले छह महीनों से बाजार में गिरावट का दौर जारी है और म्यूचुअल फंड्स में SIP के जरिए निवेश करने वालों का विश्वास डगमगाया है, HDFC डिफेंस फंड ने असाधारण प्रदर्शन करते हुए लॉन्च होने के बाद से अब तक 100 फीसदी रिटर्न दिया है, यानी जिस किसी ने भी इस फंड में 9 महीने पहले निवेश किया होगा, उसका पैसा आज दोगुना हो चुका है. यह फंड रक्षा क्षेत्र यानी डिफेंस सेक्टर में निवेश करता है और सरकारी निवेश और आत्मनिर्भर भारत की पहल से इस सेक्टर को मिले बढ़ावे ने इस फंड के शानदार प्रदर्शन में अहम भूमिका निभाई है. विशेषज्ञों का मानना है कि भारत के डिफेंस प्रोडक्शन और निर्यात में तेजी के चलते इस फंड की ग्रोथ स्टोरी आगे भी जारी रह सकती है. पूरी डिटेल जानने के लिए ये वीडियो देखें…