हर महीने क्यों बंद हो रहीं 8.9 लाख SIP, क्या है इन्वेस्टर्स का बड़ा डर?

पिछले कुछ महीनों में शेयर मार्केट में भारी गिरावट दर्ज की गई है. भारत सहित दुनियाभर के मार्केट में उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने 2 अप्रैल को दुनिया के कई देशों पर रेसिप्रोकल टैरिफ का ऐलान किया था. इस फैसले ने भी वैश्विक व्यापार को लेकर चिंता बढ़ा दी है. इसका असर शेयर मार्केट पर सीधा दिखाई दे रहा है. ट्रंप की टैरिफ नीतियों के चलते दुनियाभर के बाजारों में निराशा का माहौल है और डॉलर भी लगातार कमजोर होता नजर आ रहा है.

ऐसे में, जहां पहले निवेशक म्यूचुअल फंड को सुरक्षित मानते थे, वहीं अब मार्केट में जारी गिरावट के कारण म्यूचुअल फंड्स में निवेश को लेकर भी उनका भरोसा डगमगाने लगा है. यही कारण है कि हर महीने 8 लाख से ज्यादा म्यूचुअल फंड अकाउंट्स बंद हो रहे हैं. इस वीडियो में देखें पूरी रिपोर्ट और जानिए कि म्यूचुअल फंड अकाउंट्स क्यों बंद हो रहे हैं और वर्तमान हालात में निवेशकों के पास क्या-क्या विकल्प मौजूद हैं.