Groww म्यूचुअल फंड ने लॉन्च किया Small Cap Fund, जानिए क्यों है खास!
Groww Mutual Fund की ओर से लॉन्च किया गया Groww Small Cap Fund उन निवेशकों के लिए पेश किया गया है, जो लंबे समय में ज्यादा रिटर्न की संभावना तलाश रहे हैं और बाजार के उतार-चढ़ाव को अवसर के रूप में देखना चाहते हैं. यह नया NFO पूरी तरह से small cap stocks में निवेश पर केंद्रित है और इसकी निवेश रणनीति QGaRP framework पर आधारित है, जिसमें quality, growth और reasonable price जैसे फैक्टर अहम भूमिका निभाते हैं. हाल के समय में small cap सेगमेंट में आई मार्केट करेक्शन के बाद कई स्टॉक्स आकर्षक वैल्यूएशन पर उपलब्ध हैं, जिसे यह फंड अवसर के रूप में भुनाने की कोशिश करेगा.
यह फंड उन निवेशकों के लिए सही माना जा सकता है, जिनका निवेश लक्ष्य लंबी अवधि का है और जो high risk high return प्रोफाइल को समझते हैं. small cap फंड में volatility ज्यादा होती है, लेकिन सही stock selection और लंबी होल्डिंग अवधि में यह wealth creation का मजबूत जरिया बन सकता है.