India Post की नई पहल, घर बैठे कराएं Mutual Fund KYC
इंडिया पोस्ट ने निप्पॉन इंडिया म्यूचुअल फंड के साथ एक समझौता (MoU) किया है, जिसके तहत अब देशभर में निवेशकों को उनके घर पर जाकर केवाईसी वेरिफिकेशन की सुविधा दी जाएगी. यह साझेदारी सरकार की जन निवेश पहल (Jan Nivesh Initiative) को बढ़ावा देने के लिए की गई है, जिससे म्यूचुअल फंड में निवेश को देश के दूर-दराज और कम सुविधाओं वाले इलाकों तक पहुंचाया जा सके.
मिनिस्ट्री ऑफ कम्युनिकेशन की 3 अप्रैल को जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, “भारत के सबसे सुदूर इलाकों में भी मौजूदगी होने की वजह से इंडिया पोस्ट, म्यूचुअल फंड कंपनियों के लिए एक आदर्श साझेदार बन गया है, जो अपने निवेशक आधार को बढ़ाना चाहती हैं.”
म्यूचुअल फंड में निवेश करने के लिए केवाईसी (KYC) पूरा करना जरूरी होता है. अगर केवाईसी नहीं हुआ है, तो कोई भी निवेशक किसी म्यूचुअल फंड स्कीम में पैसा नहीं लगा सकता. एक बार जब कोई व्यक्ति एक म्यूचुअल फंड कंपनी में केवाईसी करवा लेता है, तो उसकी जानकारी बाकी सभी म्यूचुअल फंड कंपनियों में अपने आप अपडेट हो जाती है.