Jio Black Rock: जियो के फंड्स की लगेगी कतार, सबके छूटेंगे पसीने! Savings Accounts पर भी बड़ी सौगात
मुकेश अंबानी की जियो फाइनेंशियल सर्विसेज दुनिया की सबसे बड़ी एसेट मैनेजमेंट कंपनी ब्लैकरॉक के साथ मिलकर भारत में SIP के गेम को पूरी तरह से बदलने की तैयार कर रहे हैं. जियो ब्लैकरॉक एसेट मैनेजमेंट की तरफ से इस साल के अंत तक भारत में करीब एक दर्जन इक्विटी और डेट फंड पेश करने की योजना बनाई गई है. इसमें छोटे-छोटे निवेशों पर ध्यान केंद्रित किया जाएगा. खासतौर पर लागत कम करने के लिए डिस्ट्रीब्यूशन खुद ही किया जाएगा. जियो फाइनेंशियल सर्विसेज और ब्लैकरॉक का यह जॉइंट वेंचर भारत के 72.2 लाख करोड़ रुपये के फंड बाजार में एक ऐसे व्यवसायिक ढांचे के साथ प्रवेश कर रहा है, जो पूरे सेक्टर को हिलाने की क्षमता रखता है. क्योंकि डिस्ट्रीब्यूशन इस इंडस्ट्री में अहम भूमिका निभाता है. अगर जियो ब्लैकरॉक बिना थर्डपार्टी डिस्ट्रीब्यूशन के सीधे निवेशकों तक अपने प्लान पहुंचाता है, तो तमाम मौजूदा प्लेयर्स को तगड़ी चुनौती का सामना करना पड़ सकता है. जानते हैं इस वीडियो में क्या हैं अंबानी का प्लान?