Mutual Funds ने इन शेयरों पर लगाया मोटा दांव! जाने कहां की खरीदारी और कहां दिखी बिकवाली

लंबे समय से मार्केट में उतार-चढ़ाव का दौर बना हुआ है…और निवेशक अच्छा पैसा नहीं बना पा रहे…ऐसे में सबकी नजर देश के सबसे बड़े म्यूचुअल फंड हाउस पर है कि आखिर ये फंड हाउसिज कहां पैसा लगा रहे हैं और कहां से पैसा निकाल रहे हैं…मई के आंकड़ों पर नजर डाले तो SBI हो या HDFC या फिर Kotak और Axis जैसे कुछ बड़े म्यूचुअल फंड्स ने कई बड़े चौंकाने वाले फैसले लिए कहीं, इन फैसलों ने बाजार में कई हद तक हलचल मचाई. ITC में जमकर खरीदारी हुई, तो कहीं TCS जैसी दिग्गज कंपनी से निकलने का फैसला. कुछ शेयरों में एंट्री हुई तो कुछ शेयरों को पूरी तरह से अलविदा कह दिया गया…तो चलिए जानते हैं, मई 2025 में म्यूचुअल फंड्स ने क्या खरीदा और क्या बेचा और इन फैसलों के क्या मायने हैं आपके और बाजार के लिए, जवाब के लिए देखें पूरा वीडियो