Mutual Funds में हो गया बड़ा उलटफेर! Equity Fund छोड़कर कहां जा रहे इंवेस्टर्स?
क्या बाजार ‘जंग’ के दौर से गुजर रहा है? शेयर बाजार की गिरावट में म्यूचुअल फंड्स में निवेश कैसे करें? ‘तनाव’ भरे बाजार में SIP क्यों है सबसे सही विकल्प? म्यूचुअल फंड इनफ्लो घटने के बावजूद SIP में निवेश क्यों बढ़ रहा है? इन सभी सवालों के जवाब जानने के लिए जुड़िए हमारे खास शो ‘मेरी SIP, मेरा सवाल है’ में. Finnovate की Co-Founder & CEO Nehal Mota बताएंगी म्यूचुअल फंड्स में निवेश का सही तरीका. साथ ही, आपके पोर्टफोलियो से जुड़े सवालों के जवाब भी देंगी. बाजार की अस्थिरता में स्मार्ट निवेश के लिए यह शो है आपके लिए!