इस तरह SIP से होगा पैसा दोगुना, बस अपना लो ये तरकीब!

SIP के जरिए निवेश करना आसान भी है और लॉन्ग टर्म में आपको इस पर बढ़िया रिटर्न भी मिलता है. यही वजह है कि आज SIP इंवेस्टमेंट के लिहाज से लोगों की पहली पसंद बन गई है. लेकिन अगर SIP को सही तरीके और कुछ फॉर्मूलों के साथ चलाया जाए तो आप इसकी मदद से अपना पैसा डबल भी कर सकते हैं और इसके जरिए पहले के मुकाबले ज्यादा फंड भी तैयार कर सकते हैं. क्या है वो तरीका और फॉर्मूला जो आपके पैसे को दोगुना कर सकता है आइए आपको बताते हैं इस वीडियो..,

म्यूचुअल फंड्स पिछले कुछ साल में निवेश का एक बेहतरीन ऑप्शन बनकर उभरे हैं. निवेशकों को इसमें जोरदार रिटर्न के साथ कंपाउंडिंग का भी तगड़ा बेनिफिट मिल रहा है. म्यूचुअल फंड में निवेश के लिए कई कैटेगरी हैं. पिछले कुछ साल में एसआईपी में निवेश करने वाले लोगों की संख्या में काफी बढ़ोतरी हुई है. लोग खूब निवेश कर रहे हैं. इसके पीछे मिल रहा अच्छा रिटर्न भी एक अहम कारण है.