NPS में 100% इक्विटी निवेश को मंजूरी, बाजार में लगेगा पेंशन का पैसा, क्या ज्यादा मिलेगा निवेशकों को लाभ?

1 अक्टूबर 2025 से गैर‑सरकारी NPS सब्सक्राइबरों के लिए निवेश के विकल्प और बढ़ जाएंगे, जिससे वे अपनी पेंशन को अधिक रिटर्न देने वाला बना सकेंगे. नए नियम के तहत अब सब्सक्राइबर एक ही NPS स्कीम में अपने फंड का 100% तक निवेश शेयर बाजार में कर सकते हैं, जिससे लंबी अवधि में अधिक लाभ मिलने की संभावना होगी. Multiple Scheme Framework (MSF) के तहत, अब एक ही PRAN के अंतर्गत कई स्कीम रखी जा सकेंगी, और प्रत्येक स्कीम के भीतर मिडियम और हाई‑रिस्क वेरिएंट का विकल्प मिलेगा. इसके अलावा, पेंशन फंड अब विशेष सब्सक्राइबर ग्रुप के लिए अलग‑अलग स्कीम डिजाइन कर सकेंगे, जैसे युवा निवेशक या जोखिम लेने वाले निवेशक. इसका मतलब है कि अब सब्सक्राइबर अपनी जोखिम क्षमता और निवेश लक्ष्य के अनुसार स्कीम चुन सकते हैं और अपने भविष्य के लिए अधिक फायदेमंद पेंशन सुनिश्चित कर सकते हैं. वित्तीय विशेषज्ञ इसे NPS में निवेश को और आकर्षक और लचीला विकल्प मान रहे हैं.