Loan against Mutual Fund: PhonePe, Paytm, BharatPe, Cred – अब इन ऐप्स पर चुटकियों में मिलेगा लोन
आजकल ज्यादातर लोग अपनी सेविंग्स को म्युचुअल फंड्स में लगाते हैं ताकि बेहतर रिटर्न कमा सकें. लेकिन बहुत कम लोग जानते हैं कि इन म्युचुअल फंड यूनिट्स के बदले आसानी से लोन भी लिया जा सकता है. इस सुविधा को और आसान बनाने के लिए अब बड़े फिनटेक प्लेटफॉर्म जैसे PhonePe, Paytm, BharatPe और Cred ने भी अपनी ऐप्स पर Loan against Mutual Funds की शुरुआत कर दी है. इसका फायदा यह है कि आपको बैंक या लंबी पेपरवर्क प्रोसेस से गुजरने की जरूरत नहीं पड़ेगी. कुछ ही मिनटों में डिजिटल वेरिफिकेशन के जरिए लोन अप्रूव हो जाएगा और पैसे आपके अकाउंट में आ जाएंगे. इतना ही नहीं, यहां ब्याज दरें भी अपेक्षाकृत कम रखी गई हैं. यह सुविधा खासकर उन लोगों के लिए फायदेमंद है, जिन्हें अचानक कैश की जरूरत पड़ जाए लेकिन वे अपनी म्युचुअल फंड इन्वेस्टमेंट को तोड़ना नहीं चाहते. अब इन ऐप्स की मदद से आप अपने निवेश को सुरक्षित रखते हुए तुरंत फाइनेंशियल मदद पा सकते हैं. आपको बताते हैं इस वीडियो में….