क्रेडिट डिफॉल्ट पर नया नियम, RBI कर्जदाताओं को आपका फोन लॉक करने की दे सकता है अनुमति
आरबीआई जल्द ही बैंकों और लेंडर्स को मोबाइल फोन लॉक करने की अनुमति दे सकता है, अगर कोई ग्राहक क्रेडिट पर लिया फोन समय पर नहीं चुकाता. यह नियम बड़े कर्ज (बैड लोन) को रोकने और लोन वापसी को आसान बनाने के लिए है. इसके लिए ग्राहक की सहमति जरूरी होगी. लेंडर को फोन के निजी डेटा तक पहुंच नहीं मिलेगी. इस नियम से खराब क्रेडिट स्कोर वाले लोगों को लोन आसानी से मिल सकता है. लेकिन कुछ विशेषज्ञ चेतावनी दे रहे हैं कि इससे फोन, शिक्षा और वित्तीय सेवाओं का उपयोग प्रभावित हो सकता है. इसका मतलब है कि अगर आप लोन नहीं चुका पाए, तो आपका फोन लॉक हो सकता है, जिससे आप उसे इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे. यह नियम ग्राहकों को समय पर लोन चुकाने के लिए प्रेरित करेगा, लेकिन फोन पर निर्भर लोगों के लिए मुश्किलें बढ़ सकती हैं. इस नियम के बारे में और जानने के लिए वीडियो देखें, जिसमें बताया गया है कि यह आपके फोन और लोन को कैसे प्रभावित कर सकता है.
ये भी पढ़े: Kia ने सोनेट, सिरोस, सेल्टोस, कैरेंस समेत इन कारों के दाम 4.48 लाख रुपये तक घटाए, देखें पूरी लिस्ट