Kia ने सोनेट, सिरोस, सेल्टोस, कैरेंस समेत इन कारों के दाम 4.48 लाख रुपये तक घटाए, देखें पूरी लिस्ट

GST कटौती के अलावा, किआ त्योहारी सीजन में और भी आकर्षक ऑफर लाने वाली है. इसमें कम ब्याज वाली EMI, लंबी वारंटी और पुरानी गाड़ी बदलने पर खास बोनस जैसे ऑफर शामिल हो सकते हैं. ये ऑफर गाड़ी खरीदना और भी आसान और आकर्षक बनाएंगे.

किआ Image Credit: kia

Kia SUV Price after GST Reform: किया इंडिया ने ऐलान किया है कि वह हाल ही में GST में हुई कटौती का पूरा फायदा अपने ग्राहकों को देगी. यह फायदा 22 सितंबर 2025 से लागू होगा. इस कटौती से किआ की एसयूवी गाड़ियां जैसे सेल्टोस, सोनेट और कारेन्स अब पहले से सस्ती होंगी. यह खबर खासकर त्योहारी सीजन से पहले ग्राहकों के लिए खुशी की बात है, क्योंकि अब गाड़ियां खरीदना और भी आसान और किफायती होगा. दरअसल, GST काउंसिल ने फैसला किया है कि एसयूवी गाड़ियों पर टैक्स को घटा दिया जाए. इस टैक्स कटौती से गाड़ियों की कीमतें कम होंगी.

किआ की गाड़ियों की नई कीमतें (22 सितंबर 2025 से लागू)

  • किआ सोनेट: कीमत में 1,64,471 रुपये तक की कमी
  • किआ सायरोस: कीमत में 1,86,003 रुपये तक की कमी
  • किआ कारेन्स: कीमत में 48,513 रुपये तक की कमी
  • किआ सेल्टोस: कीमत में 75,372 रुपये तक की कमी
  • किआ कारेन्स क्लाविस: कीमत में 78,674 रुपये तक की कमी
  • किआ कार्निवल: कीमत में 4,48,542 रुपये तक की कमी

त्योहारी सीजन में खास ऑफर

GST कटौती के अलावा, किआ त्योहारी सीजन में और भी आकर्षक ऑफर लाने वाली है. इसमें कम ब्याज वाली EMI, लंबी वारंटी और पुरानी गाड़ी बदलने पर खास बोनस जैसे ऑफर शामिल हो सकते हैं. ये ऑफर गाड़ी खरीदना और भी आसान और आकर्षक बनाएंगे. GST में इस कटौती से भारत में यात्री गाड़ियों, खासकर एसयूवी की मांग बढ़ने की उम्मीद है. भारत में एसयूवी गाड़ियां बहुत पसंद की जाती हैं, और किआ का यह ऐलान ग्राहकों का भरोसा और बढ़ाएगा. इससे कंपनी को त्योहारी सीजन में अच्छी बिक्री की उम्मीद है.

ऑटोमोबाइल सेक्टर को मिलेगा बढ़ावा

किआ इंडिया के Managing Director and CEO ग्वांगगु ली ने कहा, “हम भारत सरकार के इस शानदार कदम का स्वागत करते हैं, जिसमें गाड़ियों पर जीएसटी कम किया गया है. यह एक बड़ा और समय पर लिया गया फैसला है, जो गाड़ियां खरीदना सस्ता बनाएगा और ऑटोमोबाइल सेक्टर को बढ़ावा देगा. हम गर्व के साथ इस टैक्स कटौती का पूरा फायदा अपने ग्राहकों को दे रहे हैं, ताकि गाड़ियां और सस्ती और सबके लिए उपलब्ध हों. यह सुधार टैक्स सिस्टम को आसान बनाता है और सरकार के आर्थिक विकास और नई तकनीक के प्रति समर्पण को दिखाता है”.

ये भी पढ़े: GST रिफॉर्म के ऐलान का असर! अगस्त 2025 में ऑटो खुदरा बिक्री 2.8% बढ़ी; फिर भी उम्मीद से कम रही बढ़ोतरी