₹6 लाख के बजट में आ गईं Maruti, Tata, Renault की ये 11 कारें, लोन और EMI का भी समझ लें हिसाब
22 सितंबर, 2025 से नई GST दरों के कारण कारों की कीमतों में लाखों रुपये की कमी आएगी. 6 लाख रुपये के बजट में टाटा टियागो, मारुति ऑल्टो K10, रेनॉल्ट क्विड जैसी 11 कारें उपलब्ध हैं. 1 लाख रुपये डाउन पेमेंट पर 9.8% ब्याज दर के साथ 5 साल की EMI लगभग 10,500 रुपये हो सकती है.

Car Under 6 Lakhs: 22 सितंबर, 2025 से देश में GST की नई दरें लागू हो रही है. इसकी वजह से गाड़ियों की कीमत में लाखों रुपये तक कमी आ सकती है. इसलिए अगर आप 6 लाख रुपये तक के बजट में कार खरीदना चाहते हैं, तो इस रिपोर्ट में ऐसी 11 कारों के बारे में बताया गया है, जो आपके बजट में फिट बैठता है. साथ ही अगर आप 1 लाख रुपये तक डाउन पेमेंट करते हैं तो आपका EMI 10,000 रुपये तक बन सकता है. उदाहरण के लिए, 6 लाख रुपये की ऑन-रोड कीमत वाली कार पर 1 लाख रुपये डाउन पेमेंट के साथ 5 लाख रुपये का लोन लेने पर 9.8 फीसदी की ब्याज दर के साथ 5 साल के लिए मासिक EMI लगभग 10,500 रुपये हो सकती है.
6 लाख रुपये के अंदर आने वाली कारें
Tata Tiago

टाटा टियागो की ऑन रोड प्राइस कीमत 5.58 लाख रुपये से लेकर 9.63 रुपये के बीच है. इसके XE वेरिएंट के दाम 5 लाख 58 हजार है. इसे खरीदते वक्त 1 लाख रुपये का डाउन पेमेंट करते हैं और शेष राशि का भुगतान EMI के रूप में करना चाहते हैं, तो हर महीने आपको 9,733 रुपये 5 साल तक देना होगा. ये पेट्रोल कार है.

Citroen C3

सिट्रोएन C3 की बेस मॉडल की ऑन रोड प्राइस 5.90 लाख रुपये है. वहीं इसके टॉप मॉडल की कीमत 12.07 लाख रुपये है. 1 लाख रुपये के डाउन पेमेंट के बाद 5 साल के लिए EMI के तौर पर हर महीने 10,409 रुपये देना होगा.

Maruti Alto K10

ऑल्टो K10 एक किफायती एंट्री-लेवल कार है, जो अपनी कीमत के हिसाब से पर्याप्त जगह और फिटनेस प्रदान करती है. इसमें CNG विकल्प भी है. इसके Std(O) वेरिएंट की ऑन-रोड कीमत 4.70 लाख है, LXi(O) की 5.52 लाख और VXi(O) का दाम 5.85 लाख रुपये है.
अगर आप Std(O) वेरिएंट के लिए 1 लाख रुपये डाउनपेमेंट करते हैं तो आपको अगले 5 साल तक 7,862 रुपये का EMI देना होगा.

Renault Kwid

क्विड एक एंट्री-लेवल कार है जिसमें SUV जैसा लुक और भरपूर ग्राउंड क्लीयरेंस है. यह अपने किफायती फीचर्स, कॉम्पैक्ट फुटप्रिंट, हल्के कंट्रोल, AMT सुविधा और बेहतरीन राइड के साथ प्रभावित करती है. साथ ही पहली बार कार खरीदने वालों के लिए ड्राइविंग को आसान बनाती है. इसके तीन वेरिएंट की कीमत 6 लाख रुपये से कम है.
RXE 1.0L की कीमत 5.22 लाख रुपये हैं. RXL(O) 1.0L की 5.67 लाख और RXE 1.0L CNG की ऑन-रोड कीमत 5.97 लाख रुपये है. अगर आप 1 लाख रुपये का डाउन पेमेंट करके RXE 1.0L खरीदना चाहते हैं, तो 5 साल के लिए आपको 8,972 रुपये EMI देना होगा.

यह भी पढ़ें: Vinfast VF 7 vs Mahindra BE9: डिजाइन और फीचर्स में दोनों लाजवाब, बैटरी और परफॉर्मेंस में कौन दमदार?
Maruti S-Presso

एस-प्रेसो एक छोटी कार है जिसमें अच्छा इंटीरियर स्पेस है.कॉम्पैक्ट डिजाइन वाली यह मिनी-एसयूवी, चलाने में आसान है और बेहतरीन राइड क्वालिटी प्रदान करती है और वह भी किफायती दाम पर. इसके तीन वेरिएंट ऐसे हैं, जिसकी ऑन-रोड प्राइस 6 लाख रुपये से कम है. Std(O) वेरिएंट की ऑन-रोड प्राइस 4.70 लाख है, LXi(O) की 5.48 लाख और VXi(O) की कीमत 5.71 लाख रुपये है.
Std(O) वेरिएंट खरीदने वाले को 1,00,000 लाख रुपये के डाउन पेमेंट करने के बाद अगले 5 साल तक EMI के तौर पर 7,865 रुपये देने होंगे.

यह भी पढ़ें: Kia ने सोनेट, सिरोस, सेल्टोस, कैरेंस समेत इन कारों के दाम 4.48 लाख रुपये तक घटाए, देखें पूरी लिस्ट
Latest Stories

दो लाख रुपये तक में मिल रही हैं दमदार बाइक्स, रॉयल एनफील्ड से लेकर यामाहा तक; जानें किसमें क्या है खास

सर्विस के बाद क्या कम हो जाता है आपकी कार का माइलेज? इन गलतियों पर दें ध्यान

10 लाख से नीचे आ गई यें 5 कारें, कम पैसे में मिलेगा बड़ा टशन, 22 सितंबर से खरीदारी का मौका
