दो लाख रुपये तक में मिल रही हैं दमदार बाइक्स, रॉयल एनफील्ड से लेकर यामाहा तक; जानें किसमें क्या है खास

भारतीय टू-व्हीलर बाजार में अब ज्यादातर लोकप्रिय बाइक्स और स्कूटर 2 लाख रुपये तक के प्राइस ब्रैकेट में उपलब्ध हैं. Royal Enfield Hunter 350, Honda SP 125, Hero Xtreme 125R, Bajaj Pulsar NS200, KTM 125 Duke, TVS Apache RTR 160 और Suzuki Access 125 जैसे मॉडल ग्राहकों के लिए किफायती विकल्प बने हुए हैं.

लोकप्रिय बाइक्स 2 लाख रुपये तक के प्राइस ब्रैकेट में उपलब्ध हैं. Image Credit: CANVA

Bikes Under 2 Lakh: अगर आप बजट में नई बाइक खरीदने की सोच रहे हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है. ज्यादातर मास-मार्केट और एंट्री लेवल मोटरसाइकिल अब 2 लाख रुपये तक के प्राइस ब्रैकेट में उपलब्ध हैं. खासतौर पर 350 सीसी तक के इंजन वाली बाइक्स को इस रेंज में खरीदा जा सकता है. जीएसटी लागू होने के बाद कई लोकप्रिय कंपनियों की बाइक्स अब और भी किफायती हो गई हैं. इसमें रॉयल एनफील्ड, होंडा, हीरो, बजाज, केटीएम, टीवीएस और यामाहा जैसी कंपनियों के मॉडल शामिल हैं.

रॉयल एनफील्ड हंटर 350 की मांग बनी हुई

रॉयल एनफील्ड हंटर 350 की कीमत 1.73 लाख रुपये से शुरू होकर 2.08 लाख रुपये तक जाती है. इसमें 349 सीसी का दमदार इंजन दिया गया है. यह बाइक अपनी क्लासिक लुक और सिटी राइडिंग के लिए जानी जाती है. युवाओं के बीच इसकी लोकप्रियता लगातार बनी हुई है.

बाइक का नामकीमत (₹ लाख)इंजन क्षमता (CC)
रॉयल एनफील्ड हंटर 3501.73 – 2.08349
होंडा एसपी 1251.07 – 1.17124
हीरो एक्सट्रीम 125आर1.13 – 1.17124
बजाज पल्सर एनएस2001.66199
केटीएम 125 ड्यूक1.75 – 1.80124
टीवीएस अपाचे आरटीआर 1601.24 – 1.34160
सुजुकी एक्सेस 1250.97 – 1.17124
होंडा सीबीआर 150आर1.70149
यामाहा एफजेड सीरीजकीमत अलग-अलग150
हीरो स्प्लेंडर प्लस2 लाख से कम100 (लगभग)
होंडा शाइन2 लाख से कम125
टीवीएस रेडर2 लाख से कम125
बजाज पल्सर 1252 लाख से कम125

होंडा और हीरो की 125 सीसी बाइक्स

होंडा एसपी 125 की कीमत 1.07 लाख रुपये से शुरू होकर 1.17 लाख रुपये तक है. वहीं हीरो एक्सट्रीम 125आर की कीमत 1.13 से 1.17 लाख रुपये तक है. दोनों ही बाइक्स माइलेज और स्टाइलिश डिजाइन की वजह से पसंद की जाती हैं. 125 सीसी सेगमेंट में इनकी पकड़ मजबूत है.

बजाज पल्सर और केटीएम ड्यूक

बजाज पल्सर एनएस 200 की कीमत 1.66 लाख रुपये है. इसमें 199 सीसी का इंजन है जो परफॉर्मेंस के लिए जाना जाता है. वहीं केटीएम 125 ड्यूक 1.75 से 1.80 लाख रुपये के बीच उपलब्ध है. केटीएम अपने स्पोर्टी डिजाइन और स्मूद राइडिंग अनुभव के कारण युवाओं की पहली पसंद मानी जाती है.

ये भी पढ़ें- सर्विस के बाद क्या कम हो जाता है आपकी कार का माइलेज? इन गलतियों पर दें ध्यान

टीवीएस अपाचे और सुजुकी एक्सेस की खासियत

टीवीएस अपाचे आरटीआर 160 की कीमत 1.24 से 1.34 लाख रुपये तक है. यह बाइक स्टाइल और टेक्नोलॉजी के मेल के लिए जानी जाती है. दूसरी ओर सुजुकी एक्सेस 125 की कीमत 97 हजार से 1.17 लाख रुपये तक है. स्कूटर सेगमेंट में यह ग्राहकों को किफायती और भरोसेमंद विकल्प देता है.

होंडा सीबीआर और यामाहा एफजेड सीरीज

होंडा सीबीआर 150आर की कीमत 1.70 लाख रुपये है. इसमें 149 सीसी का इंजन है जो पावर और स्टाइल दोनों का संतुलन देता है. वहीं यामाहा एफजेड सीरीज 150 सीसी सेगमेंट में लोकप्रिय है. इसकी कीमत मॉडल के हिसाब से बदलती है और यह स्टाइलिश लुक और कंफर्ट राइड के लिए पसंद की जाती है.

2 लाख से कम में पॉपुलर कॉम्बो

हीरो स्प्लेंडर प्लस, होंडा शाइन, टीवीएस रेडर और बजाज पल्सर 125 जैसे मॉडल अब भी 2 लाख रुपये से कम कीमत में मिलते हैं. ये मॉडल भारतीय बाजार में सबसे ज्यादा बिकने वाले प्रोडक्ट हैं. माइलेज, कीमत और भरोसे के कारण इनकी डिमांड हमेशा बनी रहती है.