सर्विस के बाद क्या कम हो जाता है आपकी कार का माइलेज? इन गलतियों पर दें ध्यान

After Service Car Problems: कई बार सर्विस के बाद भी गाड़ी का माइलेज कम हो जाता है. इसके पीछे कई छोटी–छोटी गलतियां हो सकती हैं, जिन्हें समय पर पहचानकर सुधारा जा सकता है. सर्विस के समय आपको कुछ चीजों का ध्यान रखना जरूरी होता है, जिससे आपको गलतियों का पता चल जाता है.

कार की सर्विसिंग के समय इन चीजों पर रखें नजर. Image Credit: AI

After Service Car Problems: गाड़ी की नियमित सर्विस कराना उसके बेहतर प्रदर्शन और लंबी उम्र के लिए आवश्यक होता है. लेकिन कई बार सर्विस के बाद भी गाड़ी का माइलेज कम हो जाता है. इसके पीछे कई छोटी–छोटी गलतियां हो सकती हैं, जिन्हें समय पर पहचानकर सुधारा जा सकता है. सर्विस के समय आपको कुछ चीजों का ध्यान रखना जरूरी होता है, जिससे आपको गलतियों का पता चल जाता है और आप उसे समय पर ठीक करा सकते है.

सही इंजन ऑयल चुनें

अगर गाड़ी में मोटा या गलत ग्रेड का इंजन ऑयल डाला गया तो इंजन पर अतिरिक्त लोड बढ़ जाता है. इससे माइलेज कम होने लगता है. हमेशा निर्माता द्वारा सुझाए गए ग्रेड का ही इंजन ऑयल इस्तेमाल करें.

टायर प्रेशर की जांच करें

टायर में हवा कम या ज्यादा होने पर रोलिंग रेजिस्टेंस बढ़ जाता है, जिससे इंजन को ज्यादा काम करना पड़ता है. इससे माइलेज पर असर पड़ता है. हर महीने टायर प्रेशर चेक करें.

ब्रेक ड्रैगिंग से बचें

अगर ब्रेक सर्विस में जरूरत से ज्यादा टाइट कर दिए गए तो ब्रेक पैड घिसते रहते हैं. इससे फ्यूल की खपत बढ़ती है. ब्रेक सेटिंग सही कराना जरूरी है.

एयर फिल्टर और फ्यूल फिल्टर साफ रखें

गंदे या खराब फिल्टर इंजन को ज्यादा मेहनत करवाते हैं. इससे माइलेज गिरता है. समय पर इन्हें साफ कराना या बदलना चाहिए.

ECU रीसेट या सॉफ्टवेयर अपडेट करें

सर्विस के दौरान ECU को रीसेट या अपडेट करने से इंजन की सेटिंग्स सही हो जाती हैं. इससे अस्थायी रूप से माइलेज बढ़ सकता है.

फ्यूल इंजेक्शन क्लीनिंग के बाद सावधानी रखें

फ्यूल सिस्टम की सफाई के बाद इंजन कुछ समय तक अलग तरीके से काम कर सकता है. इस दौरान गाड़ी की ड्राइविंग स्टाइल पर ध्यान देना चाहिए.

ड्राइविंग स्टाइल और ट्रैफिक पैटर्न

ट्रैफिक में बार–बार ब्रेक लगाना या आक्रामक ड्राइविंग से माइलेज गिर सकता है. ट्रैफिक की स्थिति और ड्राइविंग आदतों में बदलाव से भी असर पड़ता है.

इन बातों का ध्यान रखकर आप सर्विस के बाद भी अपनी गाड़ी की परफॉर्मेंस और माइलेज को बेहतर बनाए रख सकते हैं.

यह भी पढ़ें: ₹6 लाख के बजट में आ गईं Maruti, Tata, Renault की ये 11 कारें, लोन और EMI का भी समझ लें हिसाब