इस छुटकू कंपनी में प्रमोटर ने बढ़ाई हिस्सेदारी, खरीदें ₹10.91 करोड़ के शेयर; NCD इश्यू पर भी नजर
इस कंपनी के शेयर 9 सितंबर को शुरुआती सत्र में 2.7 फीसदी तक चढ़ गए थे. प्रमोटर कंपनी ने 31 लाख से अधिक शेयर खरीदे. 10 सितंबर को कंपनी की कमेटी NCD इश्यू पर फैसला लेगी. जून तिमाही में Paisalo Digital ने 17 फीसदी रेवेन्यू वृद्धि दर्ज की. जानें क्या है शेयरों का हाल.

Paisalo Digital Promter and NSE Issue: मंगलवार, 9 सितंबर को Paisalo Digital Limited के शेयरों में शुरुआती ट्रेडिंग सेशन के दौरान अच्छी तेजी देखी गई. कंपनी का शेयर 2.7 फीसदी चढ़कर 38.60 रुपये प्रति शेयर पर पहुंच गया था जबकि पिछले कारोबारी सत्र में यह 37.59 रुपये पर था. हालांकि, बाजार बंद होने तक शेयर में थोड़ी गिरावट देखने को मिली. ट्रेडिंग के दौरान भारी वॉल्यूम देखने को मिला. कंपनी का 52 हफ्तों का उच्चतम स्तर 64.12 रुपये है और निचला स्तर 29.40 रुपये रहा है.
प्रमोटर ने खरीदी हिस्सेदारी
कंपनी के प्रमोटर Equilibrated Venture Cflow Pvt Ltd ने हाल ही में ओपन मार्केट से 31,02,822 शेयर खरीदे, जिनकी कुल कीमत करीब 10.91 करोड़ रुपये रही. इससे इतर, Paisalo Digital की ऑपरेशंस और फाइनेंस कमेटी 10 सितंबर को बैठक करेगी. इस बैठक में नॉन-कन्वर्टिबल डिबेंचर्स (NCDs) के प्राइवेट प्लेसमेंट के जरिए अलॉटमेंट पर फैसला लिया जाएगा.

कंपनी के बोर्ड ने पहले ही 5,000 NCDs जारी करने की मंजूरी दी है, जिनकी कुल कीमत 50 करोड़ रुपये होगी. इनका कार्यकाल 36 महीने का होगा और इन पर सालाना 10 फीसदी ब्याज दिया जाएगा. इससे पहले, कंपनी ने अपने दो कमर्शियल पेपर्स (CPs) समय पर चुका दिए थे. इनमें से एक की कीमत 30 करोड़ रुपये और दूसरे की 13 करोड़ रुपये थी, जिनकी तारीखें क्रमशः 4 और 5 सितंबर 2025 थीं.

क्या है शेयरों का हाल?
मंगलवार, 9 सितंबर को कंपनी के शेयर 0.05 फीसदी की मामूली बढ़त के साथ 37.61 रुपये पर कारोबार करते हुए बंद हुआ. पिछले 1 सप्ताह में कंपनी के शेयरों में 24.65 फीसदी की तेजी दिखी है वहीं महीनेभर में यह 23.67 फीसदी ही चढ़ पाया है. हालांकि, सालभर के दौरान शेयर का भाव 38 फीसदी तक टूट चुका है. वहीं, 5 साल के दौरान इसमें मात्र 77.64 फीसदी की तेजी दिखी है. कंपनी का मार्केट कैप 3,391 करोड़ रुपये दर्ज किया गया है.
कैसी है वित्तीय प्रदर्शन?
जून 2025 में खत्म तिमाही में Paisalo Digital ने शानदार नतीजे दर्ज किए. कंपनी की कुल आय 218.7 करोड़ रुपये रही, जो सालाना आधार पर 17 फीसदी की बढ़त है. इस तिमाही में कंपनी ने 15 लाख नए ग्राहक जोड़े, जिससे कुल ग्राहक आधार 1.1 करोड़ से अधिक हो गया. AUM (Assets Under Management) 14 फीसदी बढ़कर 5,230.2 करोड़ रुपये तक पहुंच गया. लोन डिस्बर्समेंट 16 फीसदी बढ़कर 758.1 करोड़ रुपये हो गया.
कंपनी का बिजनेस मॉडल
Paisalo Digital Limited उन लोगों को छोटे टिकट वाले लोन उपलब्ध कराने पर फोकस करती है, जिन्हें पारंपरिक बैंकों से आसानी से कर्ज नहीं मिलता. कंपनी भारत के 22 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में 3,997 टच पॉइंट्स के जरिए सेवाएं देती है. कंपनी का मकसद अनरिजर्व्ड ग्राहकों को सरल और तकनीक-आधारित लोन सॉल्यूशंस देना है. यह ग्राहक-केंद्रित अप्रोच और डेटा एनालिटिक्स का इस्तेमाल करके अपनी सेवाओं को स्केलेबल और भरोसेमंद बनाती है.
ये भी पढ़ें- 560 करोड़ रुपये का आर्डर बुक, 67 फीसदी बढ़ोतरी का ब्रोकरेज ने दिया टारगेट, जानें कंपनी में क्या है खास
डिस्क्लेमर: मनी9लाइव किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.
Latest Stories

Morgan Stanley आदित्य बिड़ला ग्रुप की इन कंपनियों पर लट्टू, रेटिंग बढ़ाई, 44% तक का धांसू टारगेट

सरकारी कंपनियों का बाजार से बाहर निकलना हुआ आसान, सेबी ने बदले डीलिस्टिंग नियम

मार्केट में उतरी नई कंपनी पर MOFSL बुलिश, ब्रोकरेज ने कहा- अभी है खरीदने का मौका; 30 फीसदी उड़ान भरेगा शेयर
