560 करोड़ रुपये का आर्डर बुक, 67 फीसदी बढ़ोतरी का ब्रोकरेज ने दिया टारगेट, जानें कंपनी में क्या है खास
Venus Pipes and Tubes Ltd के शेयर इन दिनों निवेशकों की नजर में हैं क्योंकि Nuvama Institutional Equities ने इस पर 67 फीसदी तक अपसाइड की संभावना जताई है. कंपनी के पास 560 करोड़ रुपये की ऑर्डर बुक है और Q1 FY26 में एक्सपोर्ट 70 फीसदी बढ़ा है. उत्पादन क्षमता का उपयोग 80 फीसदी तक पहुंचने वाला है.

Venus Pipes and Tubes Limited के शेयर इन दिनों चर्चा में हैं. Nuvama Institutional Equities ने कंपनी के शेयर पर भरोसा जताते हुए इसे खरीदने की सिफारिश की है. कंपनी स्टेनलेस स्टील पाइप्स और ट्यूब्स बनाने और एक्सपोर्ट करने में अग्रणी है. मजबूत आर्डर बुक और बढ़ता एक्सपोर्ट कंपनी की ग्रोथ को मजबूत कर रहे हैं. नई प्रोडक्शन कैपेसिटी आने से कंपनी के रेवेन्यु में और बढ़ोतरी की उम्मीद है.
Nuvama ने दिया 2260 रुपये का टारगेट प्राइस
Nuvama Institutional Equities ने Venus Pipes का टारगेट प्राइस 2260 रुपये प्रति शेयर तय किया है. यह मौजूदा भाव 1351 रुपये से 67 फीसदी की बढ़त का संकेत देता है. ब्रोकरेज ने कंपनी के मजबूत वित्तीय और उत्पादन प्रदर्शन को इसका आधार बताया है. कंपनी के पास कुल 560 करोड़ रुपये की आर्डर बुक है. इसमें 190 करोड़ रुपये का आर्डर एक प्रमुख भारतीय पावर इक्विपमेंट मैन्युफैक्चरिंग से मिला है. इससे पता चलता है कि घरेलू और इंडस्ट्रियल सेक्टर में कंपनी की मांग मजबूत है.
एक्सपोर्ट में बढ़ोतरी
Venus Pipes के एक्सपोर्ट में तेजी देखी गई है. वित्त वर्ष 2026 की पहली तिमाही में एक्सपोर्ट लगभग 70 फीसदी बढ़ा है. यह कंपनी की अंतरराष्ट्रीय मार्केट में बढ़ती मौजूदगी को दिखाता है और भविष्य में आय को मजबूत करता है. कंपनी की मौजूदा क्षमता का उपयोग इस साल 80 फीसदी तक होगा. नई सीमलेस और कंडेंसर ट्यूब्स की क्षमता वित्त वर्ष 2026 की दूसरी छमाही में शुरू होने की संभावना है.
कैसा शेयर का प्रदर्शन
Venus Pipes and Tubes Ltd का शेयर 0.02 फीसदी की गिरावट के साथ 1353 रुपये पर ट्रेड कर रहा है. कंपनी का मार्केट कैप 2772 करोड़ रुपये है और इसके शेयर का हाई 2382 रुपये जबकि लो 969 रुपये रहा है. इसका स्टॉक पी ई 30.8 है और बुक वैल्यू 260 रुपये है. कंपनी 0.07 फीसदी का डिविडेंड यील्ड देती है. वहीं इसका ROCE 25.6 फीसदी और ROE 19.8 फीसदी है. इस स्टॉक का फेस वैल्यू 10 रुपये है.
ये भी पढ़ें- इस सोलर स्टॉक को मिला 345 करोड़ रुपये का बंपर ऑर्डर, 5 साल में दिया 233% रिटर्न; देखें फंडामेंटल
कैसा है कंपनी का वित्तीय प्रदर्शन
कंपनी का Q1 FY26 में राजस्व 276 करोड़ रुपये रहा, जो पिछले साल की तुलना में 15 फीसदी ज्यादा है. वहीं, नेट प्रॉफिट 25 करोड़ रुपये रहा, जो पिछले साल की तुलना में 11 फीसदी कम है. हालांकि तिमाही दर तिमाही मुनाफे में 4 फीसदी की बढ़त हुई है.
क्या करती है कंपनी
Venus Pipes स्टेनलेस स्टील पाइप्स और ट्यूब्स बनाने में अग्रणी है. कंपनी पावर, केमिकल, फार्मा, आयल एंड गैस, फूड प्रोसेसिंग, डिफेंस और एयरोस्पेस सेक्टर को सप्लाई करती है. यह प्रोडक्ट्स डायरेक्ट चैनल, स्टॉकिस्ट और ट्रेडर्स के जरिए बाजार में उपलब्ध कराती है.
डिस्क्लेमर: मनी9लाइव किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.
Latest Stories

मार्केट में उतरी नई कंपनी पर MOFSL बुलिश, ब्रोकरेज ने कहा- अभी है खरीदने का मौका; 30 फीसदी उड़ान भरेगा शेयर

Infosys Buyback History: पहले हुए बायबैक से कितना हुआ मुनाफा, क्या अब भी रिटर्न का दम रखता है शेयर?

नेपाल में विद्रोह, इन कंपनियों को भारी नुकसान, जानें कितना बड़ा है शेयर बाजार; कौन है सबसे बड़ा खिलाड़ी
