उपराष्ट्रपति चुनाव में NDA के सीपी राधाकृष्णन की जीत, विपक्ष के सुदर्शन रेड्डी हारे

Vice President Election Result 2025: देश के 17वें उपराष्ट्रपति के लिए हुए चुनाव में एनडीए के प्रत्याशी सीपी राधाकृष्णन ने जीत दर्ज की है. उन्होंने इंडिया ब्लॉक के प्रत्याशी बी. सुदर्शन रेड्डी को मात दी है. चुनाव जगदीप धनखड़ द्वारा 21 जुलाई स्वास्थ्य कारणों का हवाला देते हुए पद से इस्तीफा देने के 50 दिन बाद हुआ.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, नवनिर्वाचित उपराष्ट्रपति सी.पी. राधाकृष्णन के साथ. Image Credit: PTI

Vice President Election Result 2025: देश के 17वें उपराष्ट्रपति के लिए हुए चुनाव में एनडीए के प्रत्याशी सीपी राधाकृष्णन ने जीत दर्ज की है. उन्होंने इंडिया ब्लॉक के प्रत्याशी न्यायमूर्ति बी. सुदर्शन रेड्डी को मात दी है. सीपी राधाकृष्णन 452 मतों के साथ भारत के नए उपराष्ट्रपति चुन लिए गए हैं.

सुदर्शन रेड्डी को कितने वोट मिले?

महाराष्ट्र के पूर्व राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन ने उपराष्ट्रपति चुनाव जीतने के लिए 452 प्रथम वरीयता वोट हासिल किए, उन्होंने अपने प्रतिद्वंद्वी न्यायमूर्ति बी सुदर्शन रेड्डी को हराया, जिन्हें 300 वोट मिले. रिटर्निंग ऑफिसर पीसी मोदी ने नतीजों का ऐलान किया.

पीसी मोदी ने बताया कि उपराष्ट्रपति चुनाव में 788 योग्य सांसदों में से 767 ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया, जिससे 98.2 फीसदी मतदान हुआ. 752 वैध और 15 अवैध मत थे.

क्रॉस-वोटिंग

मतदान के आंकड़े स्पष्ट रूप से दर्शाते हैं कि विपक्षी सांसदों की ओर से काफी क्रॉस-वोटिंग हुई. हालांकि चुनाव से पहले संख्या बल राधाकृष्णन के पक्ष में था. एनडीए के ⁠438 सासंदों (YSRCP के 11 सांसद भी एनडीए प्रत्याशी को वोट किए) ने वोट किया. इंडिया गठबंधन के 315 सांसदों ने वोट किया.

13 सांसदों ने मतदान में भाग नहीं लिया, जिनमें बीजू जनता दल (बीजेडी) के सात, भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) के चार, शिरोमणि अकाली दल (एसएडी) का एक और एक निर्दलीय सांसद शामिल थे.

जगदीप धनखड़ के पद छोड़ने के बाद हुआ चुनाव

यह चुनाव जगदीप धनखड़ द्वारा 21 जुलाई स्वास्थ्य कारणों का हवाला देते हुए पद से इस्तीफा देने के 50 दिन बाद हुआ.

राधाकृष्णन और सुदर्शन रेड्डी

68 वर्षीय राधाकृष्णन कोयंबटूर से दो बार लोकसभा सांसद और महाराष्ट्र के वर्तमान राज्यपाल हैं. वे गौंडर-कोंगु वेल्लालर ओबीसी समुदाय से आते हैं. दूसरी ओर, 79 वर्षीय रेड्डी तेलंगाना के एक रिटायर सुप्रीम कोर्ट जज हैं, जिन्हें सलवा जुडूम और काले धन की जांच के खिलाफ फैसलों के लिए जाना जाता है.

यह भी पढ़ें: क्या ऑल टाइम हाई बनाएगा RIL का शेयर? बुल रन के लिए रहें तैयार, एक्सपर्ट ने बता दिया टारगेट