दिल्ली-NCR में आंधी-तूफान और बारिश की संभावना, यमुना का जलस्तर घटा, बाढ़ का खतरा बरकरार

भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने मंगलवार को राष्ट्रीय राजधानी में गरज के साथ बारिश की संभावना जताई है अधिकतम तापमान 35 और न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है. सोमवार को शहर का अधिकतम तापमान 35.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.

मौसम विभाग अलर्ट Image Credit: tv9 bharatvarsh

भारतीय मौसम विभाग (IMD): के अनुसार मंगलवार, 9 सितंबर को दिल्ली में गरज के साथ बारिश की संभावना जताई गई है. आईएमडी के मुताबिक, अधिकतम और न्यूनतम तापमान क्रमशः 35 और 25 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की उम्मीद है. वहीं दिल्ली-NCR क्षेत्र में सोमवार, 8 सितंबर को बारिश नहीं हुई. ज्यादातर जगहों पर चिलचिलाती धूप रही. वहीं पिछले 24 घंटों की बात करें, तो इस दौरान शहर में बारिश नहीं देखी गई. लेकिन, 9 सितंबर को मौसम में बदलाव देखने को मिल सकता है. NCR समेत वेस्टर्न यूपी में नमीभरा मौसम बना रहेगी.

यमुना नदी का जलस्तर

यमुना का पानी कम होने के बावजूद नदी के किनारे वाले बाढ़ के मैदानों का बड़ा हिस्सा जलमग्न रहा. सोमवार को शहर का अधिकतम तापमान 35.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो औसत से 2.1 डिग्री सेल्सियस अधिक था. दिन में ह्यूमिडिटी 87 फीसदी से 57 फीसदी के बीच रही.

ऊपरी इलाकों में बारिश धीमी होने के साथ, दिल्ली में यमुना नदी का जलस्तर भी सोमवार तड़के कम हो गया, जो एक हफ्ते से खतरे के निशान से ऊपर बह रही थी. पानी कम होने के बावजूद, यमुना के बाढ़ क्षेत्र का एक बड़ा हिस्सा अभी भी जलमग्न है. पिछले हफ्ते सैकड़ों लोगों को बाढ़ क्षेत्र में स्थित उनके घरों से निकाला गया है और वे सरकार द्वारा बनाए गए शिविरों में रह रहे हैं.

पश्चिमी और पूर्वी उत्तर प्रदेश के हालात

पश्चिमी उत्तर प्रदेश में मौसम विभाग के अनुसार, कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. यहा के शहरों में पिछले कुछ दिनों से गर्मी का असर बना हुआ था, ऐसे में यह बारिश वातावरण को ठंडा करने में सहायक हो सकती है. पूर्वी उत्तर प्रदेश के कई इलाकों में गरज-चमक के साथ तेज बौछारें पड़ने की संभावना है. बनारस, गोरखपुर, बलिया, और आजमगढ़ जैसे जिलों में बारिश से तापमान में गिरावट आने की उम्मीद है.

यह भी पढें- दिल्ली में छाते से नहीं मिलेगी निजात, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट; सोमवार को झमाझम बारिश और तूफान की आशंका

अरब सागर में खतरे की आशंका

मौसम विभाग के अनुसार, गुजरात और पाकिस्तान तटों के साथ ही ओमान और सोमालिया तटों से सटे अरब सागर के क्षेत्रों में 8 से 12 सितंबर के बीच खराब मौसम की आशंका है. भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने अरब सागर और बंगाल की खाड़ी में मौसमी गतिविधियों के तेज होने के कारण 8 से 13 सितंबर 2025 तक मछुआरों को समुद्र में न जाने की सख्त चेतावनी जारी की है. विभाग ने बताया है कि इन दिनों समुद्री क्षेत्रों में तेज हवाएं, ऊंची लहरें और खराब मौसम की स्थिति बन सकती है, जिससे जानमाल का खतरा बढ़ सकता है.