Infosys शेयरहोल्डर्स के लिए बड़ी खबर! 11 सितंबर को हो सकता है करोड़ों का बायबैक ऐलान, बनाए रखें नजर

Infosys का बोर्ड 11 सितंबर को शेयर बायबैक प्रस्ताव पर विचार करेगा. कंपनी ने अभी पूरी डिटेल साझा नहीं की है. लेकिन, इसे लेकर निवेशकों में उत्साह है. इससे पहले 2022 में Infosys ने 9,300 करोड़ रुपये का शेयर बायबैक किया था.

Infosys Image Credit: GettyImages

देश की दूसरी सबसे बड़ी IT सर्विस कंपनी Infosys ने सोमवार को बताया कि उसका बोर्ड 11 सितंबर, 2025 को शेयर बायबैक के प्रस्ताव पर विचार करेगा. कंपनी ने BSE को दी एक रेगुलेटरी फाइलिंग में यह जानकारी दी. इन्फोसिस ने बताया कि पूरी तरह भुगतान किए गए इक्विटी शेयरों को खरीदने पर बोर्ड चर्चा करेगा. हालांकि, अभी प्रस्ताव से जुड़ी अन्य जानकारी सार्वजनिक नहीं की गई है.

सेबी नियमों के तहत होगा विचार

Infosys ने BSE को दी फाइलिंग में बताया कि यह बायबैक प्रस्ताव सेबी के Buy-Back of Securities रेगुलेशन, 2018 के तहत लाया जाएगा. बोर्ड की बैठक समाप्त होने के बाद इसका नतीजा स्टॉक एक्सचेंजों को बताया जाएगा. निवेशकों के बीच इसे लेकर खासा उत्साह है, क्योंकि बायबैक की खबर का अक्सर शेयर कीमत पर सकारात्मक असर होता है.

2022 में भी किया था बायबैक

यह पहली बार नहीं है जब Infosys ने बायबैक का रास्ता अपनाया है. 2022 में कंपनी ने 9,300 करोड़ रुपये के शेयर वापस खरीदने की घोषणा की थी. उस समय अधिकतम 1,850 रुपये प्रति शेयर की दर से खुले बाजार में खरीदारी की गई थी. उस बायबैक से शेयरधारकों को अतिरिक्त लाभ मिला था और कंपनी की वित्तीय स्थिति मजबूत दिखाई दी थी.

निवेशकों की उम्मीदें बढ़ीं

Infosys का मुख्यालय बेंगलुरु में है और यह विश्व स्तर पर IT सेवाओं, परामर्श और आउटसोर्सिंग समाधान देने वाली अग्रणी कंपनी है. निवेशकों को उम्मीद है कि यह बायबैक प्रस्ताव कंपनी की वित्तीय स्थिति मजबूत करेगा और शेयरधारकों को लाभ पहुंचाएगा.

EPS और शेयर प्राइस बढ़ने की संभावना

आमतौर पर जब कोई कंपनी ओपन मार्केट से शेयर्स का बायबैक करती है, तो इसके लिए कंपनी अपने पास उपलब्ध अतिरिक्त नकदी का उपयोग कर सकती है. इससे साथ ही इससे प्रति शेयर आय (EPS) में वृद्धि होती है और शेयर की कीमतों में मजबूती देखने को मिलती है. इस वजह से बाजार में पॉजिटिव फीडबैक जाता है.

निवेशकों की नजरें 11 सितंबर पर

अब निवेशक और बाजार की नजरें 11 सितंबर पर टिकी हैं, जब बोर्ड बैठक में इस प्रस्ताव पर अंतिम फैसला लिया जाएगा. फिलहाल Infosys ने बाकी विवरण साझा नहीं किए हैं, लेकिन निवेशकों में उत्सुकता बनी हुई है और इसका असर शेयर बाजार पर देखा जा सकता है.

कैसा परफॉर्म कर रहा शेयर?

इन्फोसिस का शेयर 8 सितंबर को BSE पर 0.81% की गिरावट के साथ 1,432.65 रुपये पर बंद हुआ. पिछले एक महीने में शेयर में केवल 0.15% की मामूली बढ़त दिखी है, जबकि 6 महीने में इसमें 14.64% की गिरावट आई है और एक साल में यह 24.33% तक नीचे गिर चुका है. कंपनी का 52-वीक हाई 2,006.80 और लो 1,307.10 रुपये है. मौजूदा शेयर प्राइस के हिसाब से इन्फोसिस का मार्केट कैप करीब 5.96 लाख करोड़ रुपये है और इसका P/E अनुपात 22.01 है, जो कि इंडस्ट्री पीयर्स की तुलना में काफी आकर्षक है.

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.