Waaree से लेकर ACME तक हैं क्लाइंट! अब अडानी से मिला ₹185 करोड़ का ऑर्डर; 5 साल पहले मात्र 6 पैसे था शेयर का भाव

सोमवार, 8 सितंबर को इस कंपनी के शेयरों में शुरुआती कारोबार में तेजी देखने को मिली और स्टॉक 146.35 रुपये तक गया. कंपनी को अडानी एनर्जी सॉल्यूशंस से 185 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला है. हालांकि बाजार बंद होते-होते शेयर 1.35 फीसदी गिरकर 142.25 रुपये पर बंद हुआ.

कंपनी को मिला बड़ा ऑर्डर Image Credit: @Canva/Money9live

Diamond Power Infra Share Rally: पावर ट्रांसमिशन इक्विपमेंट बनाने वाली कंपनी Diamond Power Infrastructure Ltd (DPIL) के शेयरों में सोमवार को शुरुआती कारोबार सेशन के दौरान तेजी दर्ज हुई. कंपनी को Adani Energy Solutions Limited से 185 करोड़ रुपये का ऑर्डर (LoI) मिलने के बाद शेयर करीब 2 फीसदी तक चढ़े. कंपनी का शेयर 146.35 रुपये के उच्च स्तर तक गया. लेकिन बाजार बंद होने तक शेयर में 1.35 फीसदी की मामूली गिरावट आई जिसके बाद वह 142.25 रुपये पर कारोबार करते हुए बंद हुआ.

मिला नया ऑर्डर

DPIL को अडानी एनर्जी सॉल्यूशंस लिमिटेड से 184.67 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला है. यह ऑर्डर 4,215 किलोमीटर AL-59 Zebra कंडक्टर्स की सप्लाई के लिए है, जो खवड़ा IV-D प्रोजेक्ट में इस्तेमाल होंगे. यह कॉन्ट्रैक्ट “किलोमीटर रेट बेसिस विद PV (प्राइस वेरिएशन) फॉर्मूला” पर आधारित है और इसे 31 मई 2026 तक पूरा किया जाएगा.

फोटो क्रेडिट- @NSE

कैसी है वित्तीय स्थिति?

वित्त वर्ष 2025-26 की पहली तिमाही में कंपनी का प्रदर्शन बेहतर रहा. कंपनी का रेवेन्यू 224 करोड़ रुपये से बढ़कर 302 करोड़ रुपये हो गया, यानी 34.83 फीसदी की बढ़ोतरी. इसी दौरान कंपनी का नेट प्रॉफिट 17 करोड़ से बढ़कर 20 करोड़ रुपये हो गया. Q1 FY26 में DPIL की बिक्री में सबसे ज्यादा योगदान HT Cables (55 फीसदी) से रहा जिसकी वैल्यू 165.48 करोड़ रुपये रही. इसके अलावा Conductors (33 फीसदी) से 98.93 करोड़ रुपये और LT Cables (12 फीसदी) से 37.33 करोड़ रुपये की बिक्री हुई.

कंपनी और कारोबार

डायमंड पावर इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड (DPIL) की शुरुआत 1992 में हुई थी और इसकी जड़ें 1970 से जुड़ी हैं. यह कंपनी भारत के पावर ट्रांसमिशन और डिस्ट्रीब्यूशन (T&D) सेक्टर की लीडिंग कंपनियों में से एक है. कंपनी के प्रोडक्ट्स में पावर केबल्स (लो से अल्ट्रा-हाई वोल्टेज तक), ट्रांसमिशन टावर, ट्रांसफॉर्मर्स, कंडक्टर्स और स्पेशलिटी केबल्स शामिल हैं. इसका प्रमुख ब्रांड DICABS पावर यूटिलिटीज, रिफाइनरी, सीमेंट और इंजीनियरिंग उद्योगों में भरोसेमंद नाम है.

क्या है शेयरों का हाल?

सोमवार, 8 सितंबर को स्टॉक 1.35 फीसदी की गिरावट के साथ 142.25 रुपये पर कारोबार करते हुए बंद हुआ. पिछले 1 सप्ताह में इसमें 3.64 फीसदी की तेजी आई है. हालांकि, 1 महीने और सालभर के दौरान कंपनी के स्टॉक का रिटर्न ग्राफ लाल निशान में कारोबार करते हुए दिखा है. लेकिन 5 साल के दौरान इसमें 1,48,077 फीसदी की ताबड़तोड़ रैली आई है. इस दौरान इसके शेयरों के भाव में 142.15 रुपये की बढ़ोतरी आई है. कंपनी का मार्केट कैप 7599 करोड़ रुपये दर्ज किया गया है.

ग्राहक और विस्तार

DPIL के ग्राहक आधार बेहद मजबूत हैं. कंपनी NTPC, PowerGrid, SAIL, Indian Railways जैसे केंद्रीय सरकारी कंपनियों को सेवा देती है. इसके अलावा GETCO, GSECL, MGVCL जैसे राज्य बिजली बोर्ड और JSW, AM/NS India, ABB, Adani Group, CleanMax जैसे बड़े कॉर्पोरेट क्लाइंट भी इसके ग्राहक हैं. कंपनी अब रिन्यूएबल एनर्जी सेक्टर में भी तेजी से काम कर रही है और Adani Solar, JSW Energy, NTPC, Waaree, ACME, PowerGrid जैसे ग्राहकों को सेवाएं दे रही है.

ये भी पढ़ें- चीनी कंपनी से हुई पार्टनरशिप और उछल गया ये EV स्टॉक, 5 साल में 6000% से ज्यादा का मल्टीबैगर रिटर्न

डिस्क्लेमर: मनी9लाइव किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.