चीनी कंपनी से हुई पार्टनरशिप और उछल गया ये EV स्टॉक, 5 साल में 6000% से ज्यादा का मल्टीबैगर रिटर्न

सोमवार, 8 सितंबर को इस EV के शेयरों में लगभग 8 फीसदी की तेजी आई जब कंपनी ने चीन की Zhuhai Piwin New Energy के साथ एक्सक्लूसिव पार्टनरशिप का ऐलान किया. इस अपडेट के अलावा भी लॉन्ग टर्म के दौरान स्टॉक ने निवेशकों को दमदार मल्टीबैगर रिटर्न दिया है.

मल्टीबैगर स्टॉक का कमाल Image Credit: @Canva/Money9live

Servotech Renewable MOU and Share Rally: सोमवार, 8 सितंबर को EV स्टॉक Servotech Renewable Power System Ltd के शेयरों में जबरदस्त तेजी देखी गई. इंट्रा-डे ट्रेड में यह शेयर करीब 7.7 फीसदी चढ़कर 133.48 रुपये के स्तर तक पहुंच गया. हालांकि, बाजार बंद होने तक 5.92 फीसदी की तेजी के साथ 131.30 रुपये पर कारोबार करते हुए बंद हुआ. स्टॉक में आई इस तेजी के पीछे का कारण कंपनी का हालिया डील है जिसे चीन के साथ किया गया है. आइए विस्तार में जानते हैं.

चीन की कंपनी से एक्सक्लूसिव पार्टनरशिप

कंपनी ने ऐलान किया कि उसने Zhuhai Piwin New Energy Co. Ltd. (Pilot Group), चीन के साथ एक्सक्लूसिव स्ट्रैटेजिक पार्टनरशिप की है. इस साझेदारी के तहत भारत में ही एडवांस्ड बैटरी एनर्जी स्टोरेज सिस्टम्स (BESS) का स्थानीय स्तर पर निर्माण होगा. यह कदम सरकार के ‘मेक इन इंडिया’ मिशन के आधार पर है. यह समझौता भारत की क्लीन एनर्जी ट्रांजिशन की दिशा में एक बड़ा कदम माना जा रहा है. इस साझेदारी में Piwin की वैश्विक BESS विशेषज्ञता और सर्वोटेक की घरेलू मैन्युफैक्चरिंग क्षमता मिलकर भारत के तेजी से बढ़ते रिन्यूएबल एनर्जी इकोसिस्टम के लिए स्केलेबल और भविष्य-तैयार एनर्जी स्टोरेज सॉल्यूशंस मुहैया कराएंगे.

फोटो क्रेडिट- @NSE

कैसा है स्टॉक का प्रदर्शन?

सप्ताह के पहले ही दिन स्टॉक में अच्छी तेजी दिखी जिसके बाद स्टॉक 131.30 रुपये पर कारोबार करते हुए बंद हुआ. पिछले 1 सप्ताह में शेयर की कीमत में 5.86 फीसदी और 1 महीने के दौरान यह मात्र 5.30 फीसदी ही चढ़ पाया है. हालांकि, 1 साल के दौरान इसमें 7.68 फीसदी की गिरावट दिखी है, लेकिन लॉन्ग टर्म में इस स्टॉक ने निवेशकों को मल्टीबैगर रिटर्न दिया है. 5 साल के दौरान इसमें 6,149.05 फीसदी की तेजी दर्ज की गई है. कंपनी का मार्केट कैप 2,800 करोड़ रुपये दर्ज किया गया.

क्यों अहम है BESS?

कंपनी ने बताया कि बैटरी एनर्जी स्टोरेज सिस्टम (BESS) ग्रिड स्थिरता बनाए रखने, एनर्जी सिक्योरिटी सुनिश्चित करने और 24×7 रिन्यूएबल एनर्जी उपलब्ध कराने में बेहद जरूरी है. इस साझेदारी के जरिए सर्वोटेक का मकसद इनोवेशन को बढ़ावा देना, स्वदेशी मैन्युफैक्चरिंग को मजबूत करना और टिकाऊ ऊर्जा इकोसिस्टम बनाना है.

ये भी पढ़ें- 3 दिन में 50% और महीनेभर में 70% रिटर्न! GST कटौती से इस छुटकू स्टॉक में तेजी; 5 साल में 11634% की रैली

डिस्क्लेमर: मनी9लाइव किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.