3 दिन में 50% और महीनेभर में 70% रिटर्न! GST कटौती से इस छुटकू स्टॉक में तेजी; 5 साल में 11634% की रैली
सोमवार, 8 सितंबर को इस कंपनी के शेयरों में जबरदस्त तेजी देखने को मिली और स्टॉक 19.69 फीसदी चढ़कर 78.71 रुपये पर बंद हुआ. पिछले तीन कारोबारी सत्रों में शेयर ने 50 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न दिया है. कंपनी को GST दरों में कटौती और रेलवे से मिले नए कॉन्ट्रैक्ट का बड़ा फायदा मिल रहा है.
 
 
            MIC Electronics Share Rally: सोमवार, 8 सितंबर को शुरुआती कारोबार में MIC Electronics के शेयरों में दमदार तेजी देखने को मिली. पूरे ट्रेडिंग सेशन के बाद स्टॉक 19.69 फीसदी की बढ़त पर कारोबार करते हुए बंद हुआ. यह पहली बार नहीं है जब स्टॉक में इतनी तेजी दिखी है, एमआईसी इलेक्ट्रॉनिक्स के शेयर पिछले 3 कारोबारी दिनों से बढ़ोतरी के साथ कारोबार करते हुए दिख रहे हैं. यहीं कारण है कि पिछले 1 सप्ताह में इसके शेयरों का भाव 59.15 फीसदी तक चढ़ गया है. आइए समझते हैं कि स्टॉक में आई इस तेजी का असल में कारण क्या है.
3 दिन में 50 फीसदी तक चढ़ा स्टॉक
सिर्फ तीन ट्रेडिंग सेशंस में ही MIC Electronics का शेयर लगभग 50 फीसदी से ज्यादा बढ़ चुका है. इस रैली का मुख्य कारण हाल ही में सरकार की ओर से की गई GST दरों में कटौती माना जा रहा है. कंपनी के शेयरों में जबरदस्त ट्रेडिंग वॉल्यूम देखने को मिला. 8 सितंबर को करीब 3 करोड़ शेयरों का लेनदेन हुआ, जबकि एक महीने का औसत वॉल्यूम सिर्फ 45 लाख शेयर था. पिछले सत्र में तो यह वॉल्यूम 6 करोड़ शेयर तक पहुंच गया था.
GST रेट कट और रेलवे कॉन्ट्रैक्ट का बड़ा असर
MIC Electronics LED प्रोडक्ट्स, मेडिकल इक्विपमेंट्स और ऑटोमोबाइल के कारोबार में है. हाल ही में GST काउंसिल ने एसी और टीवी पर टैक्स 28 फीसदी से घटाकर 18 फीसदी कर दिया. इस फैसले से कंपनी को बड़ा फायदा होने की उम्मीद है क्योंकि इससे प्रोडक्ट्स सस्ते होंगे, बिक्री बढ़ेगी और मुनाफे में इजाफा होगा. GST रेट कट के साथ-साथ कंपनी को हाल ही में साउथ सेंट्रल रेलवे और नॉर्दर्न रेलवे से 1.73 करोड़ रुपये का कॉन्ट्रैक्ट भी मिला है. ये प्रोजेक्ट रेलवे से जुड़े कामों के लिए हैं, जिससे कंपनी की ऑर्डर बुक मजबूत हुई है.
क्या है शेयरों का हाल?
MIC Electronics शेयर प्राइस ने हाल के समय में शानदार रिटर्न दिए हैं. सोमवार, 8 सितंबर को स्टॉक 19.69 फीसदी की तेजी के साथ 78.71 रुपये पर कारोबार करते हुए बंद हुआ. वहीं पिछले 1 सप्ताह में इसमें 59.15 फीसदी तक की रैली दर्ज की गई है. 1 महीने के दौरान इसके भाव में 70 फीसदी की तेजी आई. हालांकि, 1 साल के दौरान रिटर्न ग्राफ लाल रंग में दिखा है, इस दौरान स्टॉक 4.12 फीसदी तक टूटा है. हालांकि, 5 साल के दौरान शेयर 11,634.33 फीसदी तक उछला है. कंपनी का मार्केट कैप 1,585 करोड़ रुपये दर्ज किया है.
ये भी पढ़ें- 25 रुपये से सस्ते इस पेनी स्टॉक ने 30 दिन में डबल किया पैसा, आज भी लगा अपर सर्किट, एक महीने में 96% उछला
डिस्क्लेमर: मनी9लाइव किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.
Latest Stories
 
                                Bajaj Finance से लेकर Bosch तक, कई मजबूत शेयरों में दिखे MACD बियरिश सिग्नल, क्या अब गिरेगी रफ्तार?
 
                                Ather Energy Stocks: 6 महीने में 145% उछला शेयर, क्या इलेक्ट्रिक स्कूटर की ये रफ्तार रहेगी कायम? देखें फंडामेंटल
 
                                TATA Motors CV की नवंबर में होगी लिस्टिंग! डिमर्जर के बाद बदल गई कंपनी; जानें आपके शेयरों का क्या हुआ?
 
                                
 
                            
                         
                            
                         
                            
                         
                            
                         
                     
                     
                     
                     
                     
                
               
                        
                     
                        
                     
                        
                    