इस IT स्टॉक में एक दिन में आई 18 फीसदी की ताबड़तोड़ तेजी, निवेशकों की हुई मौज; जानें कौन है ये धनकुबेर
शेयर बाजार के निवेशकों की नजर इस समय एक ऐसे आईटी स्टॉक पर है जिसने अचानक जबरदस्त तेजी दिखाई है. कुछ ही दिनों में इसने निवेशकों को बेहतरीन रिटर्न दिया है और मार्केट में चर्चा का बड़ा कारण बन गया है. आखिर इसके पीछे कौन-सी वजह छिपी है?

IT सेक्टर की छोटी कंपनी Bartronics India सोमवार को शेयर बाजार में सुर्खियों में रही. कंपनी का शेयर 18.34 प्रतिशत की तेजी के साथ ऊपरी सर्किट लगाकर 15.10 रुपये तक पहुंच गया. इस तेजी की वजह कंपनी की ओर से सालाना रिपोर्ट पेश करना और एजीएम (AGM) की तारीख तय करना रहा.
निवेशकों के लिए Bartronics India ने हाल ही में शानदार कमाई का मौका दिया है. पिछले पांच कारोबारी सत्रों में यह स्टॉक लगभग 25 फीसदी चढ़ा है. वहीं, एक महीने की अवधि में भी इसमें करीब 21 फीसदी की तेजी देखी गई है. अब ऐसे में मंगलवार यानी 9 सितंबर को भी कंपनी के शेयरों में हलचल बनी रह सकती है.
तेजी की क्या रही वजह?
कंपनी ने एक्सचेंज फाइलिंग में बताया कि उसकी 33वीं वार्षिक आम बैठक (AGM) 30 सितंबर 2025 को होगी. यह बैठक दोपहर 12 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंस और अन्य ऑडियो-विजुअल माध्यमों के जरिए आयोजित की जाएगी. कंपनी ने कहा कि यह फैसला कॉरपोरेट अफेयर्स मंत्रालय और सेबी के दिशा-निर्देशों के अनुसार लिया गया है.
कंपनी की प्रोफाइल
Bartronics India लिमिटेड एक टेक्नोलॉजी कंपनी है जो ऑटोमैटिक आइडेंटिफिकेशन और डेटा कैप्चर (AIDC) तकनीक में काम करती है. इसके समाधान रिटेल, लॉजिस्टिक्स और मैन्युफैक्चरिंग जैसे क्षेत्रों में अहम भूमिका निभाते हैं.
यह भी पढ़ें: राफेल से लेकर न्यूक्लियर शिप तक… रक्षा मंत्रालय की घोषणा से इन डिफेंस शेयरों में धड़ाधड़ लगने लगे दांव
वित्त वर्ष 2025 की सालाना रिपोर्ट में कंपनी ने 26 प्रतिशत का मुनाफा दर्ज किया है. FY25 में शुद्ध लाभ 1.74 करोड़ रुपये रहा, जबकि FY24 में यह 1.38 करोड़ रुपये था. हालांकि, कुल आय (Total Income) इस बार 40.7 करोड़ रुपये रही, जो पिछले साल की 50.3 करोड़ रुपये से कम है.
डिस्क्लेमर: मनी9लाइव किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.
Latest Stories

Waaree से लेकर ACME तक हैं क्लाइंट! अब अडानी से मिला ₹185 करोड़ का ऑर्डर; 5 साल पहले मात्र 6 पैसे था शेयर का भाव

JSW Steel के शेयर में आ सकती है बंपर तेजी, स्टॉक पर बुलिश है मॉर्गन स्टेनली, जानें- कितना दिया प्राइस टारगेट

राफेल से लेकर न्यूक्लियर शिप तक… रक्षा मंत्रालय की घोषणा से इन डिफेंस शेयरों में धड़ाधड़ लगने लगे दांव
