Apple Awe Dropping: iPhone 17 सीरीज का होगा धमाकेदार लॉन्च! कब, कहां और कैसे देखें लाइव इवेंट?
Apple 9 सितंबर को "Awe Dropping" इवेंट में iPhone 17 सीरीज पेश करने जा रहा है. इसमें iPhone 17, iPhone 17 Air, iPhone 17 Pro और iPhone 17 Pro Max शामिल होंगे. नए मॉडल्स में पतला डिजाइन, 48MP कैमरा, 8K वीडियो, A19 चिप और iOS 19 जैसे बड़े अपडेट देखने को मिलेंगे. जानें ये इवेंट भारत में कब, कहां और कैसे देख पाएंगे.

Apple Awe Dropping Event: Apple के फैंस का इंतजार अब खत्म होने जा रहा है. टेक दिग्गज कंपनी Apple अपनी बहुप्रतीक्षित iPhone 17 सीरीज को लेकर कल यानी मंगलवार, 9 सितंबर 2025 को “Awe Dropping” इवेंट आयोजित करने जा रही है. हर साल की तरह इस बार भी कंपनी दुनिया भर के लिए नए ट्रेंड सेट करने वाली है. इस इवेंट से न सिर्फ iPhone 17 बल्कि Apple Watch, AirPods और कई बड़े सरप्राइज भी मिलने की उम्मीद है. कंपनी हर साल सितंबर महीने के दौरान ही इवेंट आयोजित करते हुए अपनी iPhone सीरीज को आगे बढ़ाती है.
इवेंट की तारीख, समय और लाइव स्ट्रीम
मंगलवार, 9 सितंबर 2025 को सुबह 10 बजे (Pacific Time) और रात 10:30 बजे (भारतीय समय – IST) के अनुसार प्रोग्राम शुरू हो जाएगा. ये इवेंट एप्पल के मुख्यालय में होगा जो कैलिफोर्निया के क्यूपर्टिनो शहर में है. अब दूसर बड़ा सवाल है कि आप अपने घर बैठे इस इवेंट को कैसे और कहां देख सकते हैं- तो इसके तीन तरीके हैं.
- Apple की आधिकारिक वेबसाइट (apple.com)
- Apple TV ऐप
- Apple का आधिकारिक YouTube चैनल
iPhone 17 सीरीज- मॉडल्स और लॉन्च टाइमलाइन
इस बार Apple iPhone 17 सीरीज में नए मॉडल्स लॉन्च करेगा जिसमें-
- iPhone 17
- iPhone 17 Air (नया Ultra-thin मॉडल, Plus की जगह लेगा)
- iPhone 17 Pro
- iPhone 17 Pro Max
iPhone 17 सीरीज की प्रमुख खूबियां (संभावित)
डिजाइन और डिस्प्ले
सबसे खास मॉडल होगा iPhone 17 Air- अब तक का सबसे पतला iPhone (सिर्फ 5.5mm मोटा) और 6.6-इंच डिस्प्ले के साथ. इसके अलावा iPhone 17 (6.3 इंच), Pro (6.3 इंच) और Pro Max (6.9 इंच) भी बड़े और बेहतर स्क्रीन के साथ आएंगे. वहीं, Pro मॉडल्स में पूरी तरह नया कैमरा आइलैंड डिजाइन मिलेगा.
कैमरा अपग्रेड्स
Pro और Pro Max में ट्रिपल 48MP रियर कैमरे और 8x ऑप्टिकल जूम मिलने की उम्मीद है. जिसमें 24 मेगापिक्सल की सेल्फी कैमरा होगी साथ ही Pro मॉडल्स में 8K वीडियो रिकॉर्डिंग और डुअल फ्रंट-रियर शूटिंग फीचर भी शामिल हो सकते हैं.
परफॉर्मेंस और पावर
नए A19 और A19 Pro चिपसेट (TSMC की 3nm टेक्नोलॉजी पर) मिल सकता है. इसी के साथ, बैटरी लाइफ और ज्यादा बेहतर होगी- Pro Max में लगभग 5000mAh बैटरी.
मटेरियल और बिल्ड
एल्यूमिनियम फ्रेम और ग्लास बैक. iPhone 17 Air सबसे हल्का और पतला iPhone होगा.
सॉफ्टवेयर और इकोसिस्टम
सभी मॉडल्स iOS 19 पर चलेंगे, जिसमें नेक्स्ट-जेन AI, प्राइवेसी और कंटीन्युटी फीचर्स होंगे. इसके अलावा नए Apple Watch Series 11, Watch Ultra और AirPods Pro 3 की भी उम्मीद है.
इवेंट में क्या खास होगा?
Apple इस बार “Awe Dropping” टैगलाइन के साथ आ रहा है, जिससे संकेत मिलता है कि कुछ बेहद यूनिक सरप्राइज होंगे. संभव है कि इस बार AR फीचर्स, Under-Display Face ID और नई कलर ऑप्शंस देखने को मिले. iPhone 17 Air के साथ Apple यह दिखाना चाहता है कि पावर और पोर्टेबिलिटी को एक नए डिजाइन में कैसे मिलाया जा सकता है.
ये भी पढ़ें- iOS पर WhatsApp जल्द लाने वाला है Live Photos का सपोर्ट, ऑडियो-वीडियो के साथ भेज पाएंगे फोटो
Latest Stories

iOS पर WhatsApp जल्द लाने वाला है Live Photos का सपोर्ट, ऑडियो-वीडियो के साथ भेज पाएंगे फोटो

iPhone 17 Air: 9 सितंबर को होगा लॉन्च, बेहद स्लिम डिजाइन, जानें भारत में क्या हो सकती है कीमत

आपके फोन में छिपा है साइबर ठग का एजेंट, ठगी से पहले दिखाएं बाहर का रास्ता, सरकार ने जारी की चेतावनी
