iPhone 17 Air: 9 सितंबर को होगा लॉन्च, बेहद स्लिम डिजाइन, जानें भारत में क्या हो सकती है कीमत
9 सितंबर 2025 को Apple अपनी 'Awe Dropping' इवेंट में iPhone 17 Air लॉन्च करने जा रहा है. iPhone 17 Air में Apple का नया A19 चिपसेट होगा. कुछ खबरों के मुताबिक, यह A19 Pro का हल्का वर्जन हो सकता है, जिसमें एक GPU कोर कम होगा. इसमें 12GB रैम होगी, जो Pro मॉडल्स के बराबर है. यह फोन Wi-Fi 7 और Apple का C1 मॉडम यूज करेगा, लेकिन तेज mmWave 5G सपोर्ट नहीं करेगा. इसमें Action Button, MagSafe चार्जिंग, और कई देशों में eSIM होगा, फिजिकल SIM ट्रे नहीं.

iPhone 17 Air: 9 सितंबर 2025 को Apple अपनी ‘Awe Dropping’ इवेंट में iPhone 17 Air लॉन्च करने जा रहा है. यह फोन iPhone X के बाद से सबसे बड़ा बदलाव माना जा रहा है. यह बहुत पतला और हल्का होगा. iPhone 17 Air अब तक का सबसे पतला iPhone होगा. इसकी मोटाई सिर्फ 5.5 मिलीमीटर होगी, जो iPhone 16 (7.8 मिलीमीटर) से काफी कम है. यह हल्के मटेरियल और नए डिजाइन की वजह से इतना पतला है. इसका वजन सिर्फ 145 ग्राम होगा, जो इसे बहुत हल्का बनाता है. इसमें टाइटेनियम-एल्यूमिनियम फ्रेम होगा, जो इसे मजबूत और हल्का रखेगा.
कैमरा डिजाइन
कैमरा डिजाइन में भी बदलाव है. पीछे का कैमरा एक हॉरिजॉन्टल पिल-शेप में होगा, जिसमें 48 मेगापिक्सल का सेंसर होगा. इसमें कम ग्लास का इस्तेमाल होगा, जिससे फोन गिरने पर टूटने की संभावना कम होगी. हालांकि, पतले डिजाइन की वजह से USB-C पोर्ट बीच में नहीं होगा और स्पीकर ग्रिल में कम छेद होंगे. यह फोन चार रंगों में आएगा- काला, सफेद, हल्का गोल्ड, और हल्का नीला.
डिस्प्ले
India Today के मुताबिक iPhone 17 Air में 6.6 इंच की OLED स्क्रीन होगी, जो iPhone 16 Plus (6.7 इंच) से थोड़ी छोटी है. यह स्क्रीन 30% ज्यादा ब्राइट होगी और 120Hz ProMotion रिफ्रेश रेट सपोर्ट करेगी, जो पहले सिर्फ Pro मॉडल्स में था. इससे स्क्रॉलिंग और एनिमेशन स्मूथ दिखेंगे. हालांकि, यह स्क्रीन हमेशा ऑन रहने वाला मोड सपोर्ट करेगी या नहीं, यह अभी साफ नहीं है.
परफॉर्मेंस और चिप
iPhone 17 Air में Apple का नया A19 चिपसेट होगा. कुछ खबरों के मुताबिक, यह A19 Pro का हल्का वर्जन हो सकता है, जिसमें एक GPU कोर कम होगा. इसमें 12GB रैम होगी, जो Pro मॉडल्स के बराबर है. नया वाष्प चैंबर कूलिंग सिस्टम भारी काम के दौरान फोन को ठंडा रखेगा. यह फोन iOS 26 पर चलेगा और Apple Intelligence फीचर्स को सपोर्ट करेगा.
बैटरी और कैमरा
इस फोन की बैटरी 2,800mAh की हो सकती है, जो iPhone 12 जितनी है. पतले डिजाइन की वजह से बैटरी छोटी है, लेकिन A19 चिप और C1 मॉडम की वजह से बैटरी लाइफ ठीक रहने की उम्मीद है. यह 25W Qi 2.2 वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट करेगा. कैमरा में पीछे एक 48 मेगापिक्सल का सिंगल वाइड कैमरा होगा, जिससे स्पेशियल वीडियो रिकॉर्डिंग नहीं हो पाएगी. फ्रंट कैमरा 24 मेगापिक्सल का होगा, जो iPhone 16 के 12 मेगापिक्सल से दोगुना है.
कनेक्टिविटी और फीचर्स
यह फोन Wi-Fi 7 और Apple का C1 मॉडम यूज करेगा, लेकिन तेज mmWave 5G सपोर्ट नहीं करेगा. इसमें Action Button, MagSafe चार्जिंग, और कई देशों में eSIM होगा, फिजिकल SIM ट्रे नहीं. iPhone 17 Air की कीमत भारत में लगभग 89,900 रुपये हो सकती है, जो iPhone 16 Plus जितनी है. लेकिन टैक्स और इंपोर्ट कॉस्ट की वजह से यह थोड़ी ज्यादा भी हो सकती है. यह फोन 9 सितंबर को रात 10:30 बजे IST पर लॉन्च होगा. प्री-ऑर्डर 12 सितंबर से और बिक्री 19 सितंबर से शुरू हो सकती है.
Latest Stories

आपके फोन में छिपा है साइबर ठग का एजेंट, ठगी से पहले दिखाएं बाहर का रास्ता, सरकार ने जारी की चेतावनी

कब आएगा iOS 26? जानें रिलीज डेट, सपोर्टेड iPhones और फीचर्स की पूरी डिटेल

कब लॉन्च होगी Oppo F31 5G series, कंपनी ने कर दिया ऐलान; जानें क्या हो सकती है कीमत
