महाराष्ट्र से कंपनी को मिली बड़ी डील, सोलर सेक्टर में ली एंट्री, फोकस में रखें ये स्टॉक; शेयरों में दिखेगी हलचल
शेयर बाजार में एक ऐसी कंपनी ने बड़ा कदम उठाया है, जिसने निवेशकों की उम्मीदों को और बढ़ा दिया है. बीते तीन महीनों में लगातार रिटर्न देने वाली यह कंपनी अब एक नए क्षेत्र में उतरकर चर्चा का विषय बन गई है. मंगलवार को इसके शेयरों पर सबकी निगाहें रहेंगी.

इंफ्रास्ट्रक्चर कंपनी Ceigall India ने सोमवार को नवीकरणीय ऊर्जा क्षेत्र में बड़ा कदम रखा है. कंपनी को महाराष्ट्र स्टेट इलेक्ट्रिसिटी डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड (MSEDCL) से कुल 337 मेगावॉट सोलर पावर प्रोजेक्ट्स के लिए दो लेटर ऑफ इंटेंट (LoIs) मिले हैं. इस खबर के बाद बाजार के जानकारों का मानना है कि कंपनी के शेयरों में मंगलवार को तेजी देखने को मिल सकती है, क्योंकि नवीकरणीय ऊर्जा में यह एंट्री कंपनी की लंबी अवधि की ग्रोथ को मजबूत कर सकती है. सोमवार को Ceigall का शेयर 278 रुपये पर बंद हुआ था. पिछले तीन महीनों में इसमें करीब 13 फीसदी का रिटर्न मिल चुका है.
महाराष्ट्र में सौर ऊर्जा प्रोजेक्ट्स
ये प्रोजेक्ट्स मुख्यमंत्री सौर कृषी वाहन योजना 2.0 के तहत लगाए जाएंगे. इसके तहत महाराष्ट्र के अलग-अलग हिस्सों में ग्रिड-कनेक्टेड सोलर पावर प्रोजेक्ट्स स्थापित होंगे. यह अलॉटमेंट MSEDCL द्वारा आयोजित टैरिफ-आधारित प्रतिस्पर्धी बोली प्रक्रिया के जरिए हुआ है.
कंपनी का नया कदम और रणनीति
Ceigall इंडिया अब तक इंफ्रास्ट्रक्चर के क्षेत्र में अपनी पहचान रखती आई है. कंपनी हाईवे, एक्सप्रेसवे, फ्लाईओवर, ब्रिज, टनल, रेलवे ओवरब्रिज और एयरपोर्ट रनवे जैसे बड़े प्रोजेक्ट्स पर काम करती रही है. अब ग्रीन एनर्जी सेक्टर में कदम रखकर कंपनी ने अपने बिजनेस मॉडल में विविधता लाई है. चेयरमैन और एमडी रमनीक सहगल ने कहा कि यह कदम भारत के ऊर्जा संक्रमण लक्ष्यों के अनुरूप है और भविष्य की सतत विकास जरूरतों को पूरा करेगा.
यह भी पढ़ें: 25 रुपये से सस्ते इस पेनी स्टॉक ने 30 दिन में डबल किया पैसा, आज भी लगा अपर सर्किट, एक महीने में 96% उछला
नवीकरणीय ऊर्जा सेक्टर आने वाले समय में सबसे तेजी से बढ़ने वाले क्षेत्रों में गिना जा रहा है. ऐसे में Ceigall की एंट्री इसे नए अवसर दे सकती है और कंपनी की वैल्यूएशन को भी मजबूत कर सकती है. यही कारण है कि निवेशकों की नजरें अब कंपनी के शेयरों पर टिक गई हैं.
डिस्क्लेमर: मनी9लाइव किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.
Latest Stories

Waaree से लेकर ACME तक हैं क्लाइंट! अब अडानी से मिला ₹185 करोड़ का ऑर्डर; 5 साल पहले मात्र 6 पैसे था शेयर का भाव

JSW Steel के शेयर में आ सकती है बंपर तेजी, स्टॉक पर बुलिश है मॉर्गन स्टेनली, जानें- कितना दिया प्राइस टारगेट

इस IT स्टॉक में एक दिन में आई 18 फीसदी की ताबड़तोड़ तेजी, निवेशकों की हुई मौज; जानें कौन है ये धनकुबेर
