सही RPM पर कार चलाने के बाद भी गिर रहा माइलेज, जानिए क्या हो सकते हैं कारण

RPM and Mileage Connection: सही RPM पर गाड़ी चलाने से इंजन पर दबाव कम रहता है और ईंधन की खपत भी कम होती है. फिर भी कई बार ऐसा होता है कि RPM का ध्यान रखने के बावजूद माइलेज उम्मीद से कम मिलता है. ऐसे में जरूरी है कि आप उन अन्य कारणों को भी समझें जो आपकी गाड़ी की फ्यूल एफिशिएंसी को प्रभावित कर सकते हैं.

अगर RPM सही है फिर भी माइलेज कम आ रही है? Image Credit: AI

RPM and Mileage Connection: आजकल ज्यादातर वाहन चालक माइलेज बढ़ाने के लिए RPM (Revolutions Per Minute) पर ध्यान देते हैं. सही RPM पर गाड़ी चलाने से इंजन पर दबाव कम रहता है और ईंधन की खपत भी कम होती है. फिर भी कई बार ऐसा होता है कि RPM का ध्यान रखने के बावजूद माइलेज उम्मीद से कम मिलता है. ऐसे में जरूरी है कि आप उन अन्य कारणों को भी समझें जो आपकी गाड़ी की फ्यूल एफिशिएंसी को प्रभावित कर सकते हैं.

विशेषज्ञों का कहना है कि सिर्फ RPM पर ध्यान देना काफी नहीं है. इंजन की स्थिति, गाड़ी की मेंटनेंस, टायर का प्रेशर और कई अन्य तकनीकी पहलू भी माइलेज पर प्रभाव डालते हैं. आइए जानते हैं वे मुख्य कारण जिनकी वजह से आपकी गाड़ी की माइलेज गिर सकती है.

बार-बार शॉर्ट ट्रिप या ट्रैफिक में रुकना-चलना

जब गाड़ी बार-बार स्टार्ट होती है और इंजन पूरी तरह गर्म नहीं हो पाता, तो ईंधन अधिक खर्च होता है. ट्रैफिक में लगातार गियर बदलने और ब्रेक लगाने से भी माइलेज घटती है.

RPM सही है, लेकिन गियर और स्पीड का मेल नहीं

RPM को 1500 से 2500 के बीच रखना अच्छा है. लेकिन अगर आप लंबे समय तक लो गियर पर चलाते हैं (जैसे 2nd गियर में 40 km/h), तो माइलेज गिर जाती है.

टायर प्रेशर कम होना

कम टायर प्रेशर से रोलिंग रेजिस्टेंस बढ़ जाता है. इसका सीधा असर माइलेज पर पड़ता है.

एयर फिल्टर या स्पार्क प्लग गंदा होना

गंदे फिल्टर से इंजन को सही हवा नहीं मिलती, जिससे कंबशन प्रोसेस कमजोर होती है और ईंधन की खपत बढ़ जाती है.

एसी का अधिक उपयोग

एसी लगातार चलाने से ईंधन की खपत 1–2 km/l तक बढ़ सकती है.

इंजन ऑयल पुराना या गलत ग्रेड का होना

गाढ़ा या गंदा तेल इंजन में घर्षण बढ़ा देता है, जिससे माइलेज कम हो जाती है.

माइलेज सिर्फ RPM पर निर्भर नहीं करता. गाड़ी की मेंटेनेस, सही टायर प्रेशर, साफ फिल्टर और संतुलित ड्राइविंग माइलेज को बेहतर बना सकते हैं. अगर आप अपनी गाड़ी का माइलेज बढ़ाना चाहते हैं तो इन बातों को गंभीरता से अपनाइए. सही आदतें आपकी ईंधन लागत भी बचाएंगी और इंजन की उम्र भी बढ़ाएंगी.

यह भी पढ़ें: इस कंपनी की कारें 20 लाख तक हुई सस्‍ती, Nissan ने भी ₹1 लाख तक घटाए गाड़ियों के भाव