इस कंपनी की कारें 20 लाख तक हुई सस्‍ती, Nissan ने भी ₹1 लाख तक घटाए गाड़ियों के भाव

GST में कटौती का फायदा अब ग्राहकों तक पहुंच रहा है. निसान मोटर इंडिया ने अपनी लोकप्रिय कॉम्पैक्ट एसयूवी Magnite की कीमतों में 1 लाख रुपये तक की कमी की घोषणा की है. नई कीमतें 22 सितम्बर 2025 से लागू होंगी. जानें डिटेल में.

निसान और लेक्सस ने भी घटाई दाम Image Credit: @Tv9

Nissan and Lexus GST Rate Cut: भारत के ऑटोमोबाइल सेक्टर में GST दरों में कमी का सीधा फायदा अब ग्राहकों तक पहुंचने लगा है. दो अलग-अलग कंपनियों- निसान मोटर इंडिया और लग्जरी कार ब्रांड लेक्सस इंडिया ने अपनी गाड़ियों की कीमतों में बड़ी कटौती की घोषणा की है. मालूम हो कि इससे पहले भी दूसरी ऑटो सेक्टर की कंपनियों ने भी जीएसटी दर में हुई कटौती के तहत गाड़ियों की कीमत में नए भाव की पेशकश कर दी है.

निसान ने मैग्नाइट को किया और किफायती

निसान मोटर इंडिया ने कहा है कि उसकी कॉम्पैक्ट एसयूवी मैग्नाइट की कीमतों में एक लाख रुपये तक की कमी की जा रही है. कंपनी ने साफ किया कि यह कदम जीएसटी में हुई कटौती का लाभ सीधे ग्राहकों तक पहुँचाने के लिए उठाया गया है. नई कीमतें 22 सितम्बर 2025 से लागू होंगी, जो नवरात्रि के पहले दिन से शुरू हो रही हैं. हालांकि, ग्राहक चाहें तो अभी से ही देशभर के निसान डीलरशिप पर नई कीमतों पर बुकिंग कर सकते हैं. कंपनी का मानना है कि इस बदलाव से त्योहारी सीजन में ग्राहकों की रुचि और बढ़ेगी और बिक्री को नई गति मिलेगी.

लेक्सस ने लग्जरी सेगमेंट में दी बड़ी राहत

वहीं, प्रीमियम कार ब्रांड लेक्सस इंडिया ने भी अपने पूरे मॉडल लाइनअप पर भारी छूट की घोषणा की है. कंपनी ने बताया कि जीएसटी कटौती का पूरा लाभ ग्राहकों को दिया जाएगा और इसके चलते गाड़ियों की कीमतों में 1.47 लाख रुपये से लेकर 20.8 लाख रुपये तक की कमी होगी. लेक्सस इंडिया के प्रेसिडेंट हिकारू इकेउची ने कहा, “यह जीएसटी सुधार एक ऐतिहासिक कदम है. हम चाहते हैं कि ग्राहक पूरी तरह इस फायदे का अनुभव करें. यह बदलाव न केवल लग्जरी गाड़ियों को ज्यादा सुलभ बनाएगा, बल्कि भारतीय बाजार में ग्राहकों का भरोसा भी मजबूत करेगा.”

नई कीमतें लेक्सस की लोकप्रिय ES 300h सेडान से लेकर फ्लैगशिप LX 500d SUV तक सभी मॉडलों पर लागू होंगी. कंपनी का मानना है कि त्योहारी सीजन की शुरुआत में यह कदम ग्राहकों में उत्साह जगाएगा और बिक्री में तेजी लाएगा.

ग्राहकों के लिए डबल फायदा

एक तरफ निसान जैसी कंपनी कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट में दाम घटाकर आम ग्राहकों तक राहत पहुंचा रही है, वहीं दूसरी ओर लेक्सस जैसे प्रीमियम ब्रांड ने लग्जरी कारों को और भी किफायती बना दिया है. इससे साफ है कि आने वाले महीनों में ऑटोमोबाइल बाजार में प्रतिस्पर्धा और भी तेज होगी और खरीदारों को बेहतर विकल्प मिलेंगे.

ये भी पढ़ें- सस्ती हो गईं Royal Enfield की Bikes, जानें सबसे कम कीमत वाली कौन और अब कितने में मिलेगी बुलेट