सस्ती हो गईं Royal Enfield की Bikes, जानें सबसे कम कीमत वाली कौन और अब कितने में मिलेगी बुलेट

रॉयल एनफील्ड ने जीएसटी 2.0 के तहत अपनी बाइकों की कीमतों में बड़ा बदलाव किया है. 350cc से कम इंजन वाली बाइक्स सस्ती हुई हैं, जबकि 400cc से ऊपर की बाइक्स पर जीएसटी बढ़ने से उनकी कीमतों में बढ़ोतरी हुई है. जीएसटी की नई दर आने के बाद Hunter 350 की कीमत सबसे कम होगी, जबकि Super Meteor 650 की कीमत सबसे अधिक बढ़ेगी.

Royal Enfield Bikes Image Credit: Canva/ Money9

Royal Enfield’s Bikes Price: रॉयल एनफील्ड ने देश में लागू होने वाले जीएसटी की नई दर के तहत अपनी बाइक की कीमतों में बड़ा बदलाव किया है. अगर आप 22 सितंबर के बाद Royal Enfield की बाइक्स खरीदने की योजना बना रहे हैं, तो नई कीमत जानना बेहद जरूरी है. 350 सीसी से कम इंजन क्षमता वाली बाइक जैसे Hunter 350, Classic 350, और Meteor 350 की कीमतों में कमी आई है, जिससे ये बाइक खरीदारों के लिए और अधिक सस्ती हो गई हैं. वहीं, 400cc से ऊपर की बाइक जैसे Himalayan 450, Guerrilla 450, और 650 cc मॉडल की कीमतों में जीएसटी बढ़ोतरी के कारण बढ़ोतरी हुई है, जिससे इन बाइक की कीमतें महंगी हो गई हैं. हंटर से लेकर बुलेट तक की नई कीमत की सूची यहां दी गई है.

ये है रॉयल एनफील्ड की सबसे सस्ती और महंगी बाइक

जीएसटी की नई दर आने के बाद Hunter 350 की कीमत सबसे कम होगी. इसकी इंजन कैपेसिटी 349cc है. मौजूदा वक्त में इसकी कीमत 1,49,900 रुपये हैं. 22 सितंबर के बाद यह घटकर 1,34,910 रुपये हो जाएगी. यानी विक्रेता को 14,990 रुपये की बचत होगी.

हालांकि Super Meteor 650 की कीमत सबसे अधिक बढ़ेगी. इसमें 33,480 रुपये की बढ़ोतरी हो सकती है. Super Meteor 650 की मौजूदा कीमत 3,72,000 रुपये है, जो बढ़कर 4,05,480 रुपये हो जाएगी. इस हिसाब से ये रॉयल एनफील्ड की सबसे महंगी बाइक होगी.

23,500 तक घटेगी कीमत

350cc से ऊपर की बाइक्स जैसे हिमालयन 450, गोरिल्ला 450, स्क्रैम 440, और 650cc की बाइक्स (इंटरसेप्टर 650, कॉन्टिनेंटल GT 650, सुपर मिटीओर 650, शॉटगन 650, और इंटरसेप्टर बियर 650) अब महंगी होने वाली हैं.

बाइक मॉडलइंजन क्षमतावर्तमान कीमत* (रु.)नई अनुमानित कीमत (रु.)अनुमानित कीमत परिवर्तन
Hunter 350349cc1,49,9001,34,910Rs -14,990
Classic 350349cc1,93,0001,73,000Rs -20,000
Meteor 350349cc2,05,1911,85,191Rs -20,000
Bullet 350349cc1,73,0001,57,000Rs -17,000
Goan Classic 350349cc2,35,0002,11,500Rs -23,500
Himalayan 450452cc2,85,0003,10,650Rs 25,650
Guerrilla 450452cc2,39,0002,60,500Rs 21,510
Scram 440443cc2,08,0002,26,700Rs 18,720
Super Meteor 650648cc3,72,0004,05,480Rs 33,480
Shotgun 650648cc3,67,0004,00,030Rs 33,030
Interceptor 650648cc3,09,5513,37,400Rs 27,859
Classic 650648cc3,36,6103,66,904Rs 30,294
Bear 650648cc3,46,0003,77,100Rs 31,100

यह भी पढ़ें: Hunter से लेकर Super Meteor तक… रॉयल एनफील्ड के ये मॉडल होंगे सस्ते, 20,000 रुपये तक घटेंगे रेट