Bigg Boss 19: ये है गौरव खन्ना और तान्या मित्तल के लग्जरी कार कलेक्शन, जानें किसका गैराज है दमदार

इन दिनों सलमान खान का शो बिग बॉस 19 खूब सुर्खियों में है. हर कंटेस्टेंट अपनी गेम और अंदाज से दर्शकों का दिल जीत रहा है. इसी बीच घर के दो स्टार कंटेस्टेंट गौरव खन्ना और तान्या मित्तल सिर्फ अपने टास्क परफॉर्मेंस की वजह से नहीं बल्कि अपनी लग्जरी लाइफस्टाइल और गाड़ियों के कलेक्शन को लेकर भी चर्चा में हैं. ऐसे में आइए जानते हैं दोनों के पास कौन-कौन सी गाड़ियां है साथ ही इन गाड़ियों की क्या खासियत है.

गौरव खन्ना और तान्या मित्तल का लग्जरी कार कलेक्शन

Gaurav Khanna and Tanya Mittal: इन दिनों बिग बॉस 19 खूब सुर्खियों में है. हर कंटेस्टेंट अपनी गेम और अंदाज से दर्शकों का दिल जीत रहा है. इसी बीच घर के दो स्टार कंटेस्टेंट गौरव खन्ना और तान्या मित्तल सिर्फ अपने टास्क परफॉर्मेंस की वजह से नहीं बल्कि अपनी लग्जरी लाइफस्टाइल और गाडि़यों के कलेक्शन को लेकर भी चर्चा में हैं. दोनों ही कंटेस्‍टेंट की गाड़ियों का कलेक्शन उनकी सफलता को बखूबी दिखाता है. आइए, जानते हैं दोनों के पास कौन-कौन सी गाड़ियां है साथ ही इन गाड़ियों की क्या खासियत है.

Gaurav Khanna की गाड़ियों का कलेक्शन

TV सीरियल अनुपमा में अनुज कपाड़िया का रोल निभाने वाले गौरव खन्ना अपनी शानदार एक्टिंग और पर्सनैलिटी के साथ-साथ लग्जरी कारों के शौकीन भी हैं. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक गौरव की नेटवर्थ 15 से 18 करोड़ रुपये के बीच है. यह कमाई उन्होंने एक्टिंग, ब्रांड एंडोर्समेंट और लाइव इवेंट्स से की है. सोशल मीडिया पर भी उनके लाखों फॉलोअर्स हैं. टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, उनके पास Red Audi A6, Royal Enfield Classic 350 और एक Mid-size SUV है.

क्या है Audi A6 की खासियत?

ऑडी A6 एक लग्जरी सेडान है, जिसमें 2-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन और 7-स्पीड ऑटोमैटिक DCT (Dual-Clutch Transmission) गियरबॉक्स मिलता है. इसमें 5-स्टार ग्लोबल NCAP सेफ्टी रेटिंग भी है. इसकी खासियत में 10 इंच का सेंट्रल टचस्क्रीन, 16-स्पीकर वाला Bang and Olufsen साउंड सिस्टम, हेड्स-अप डिस्प्ले और 10.9 इंच का पैसेंजर टचस्क्रीन शामिल है. अगर इसके कीमत की बात करें तो एक्स शोरूम में इसकी कीमत 65.72 लाख रुपये से 72.06 लाख रुपये के बीच है.

Royal Enfield Classic 350

गौरव खन्ना के पास Royal Enfield Classic 350 भी है, जो रेट्रो लुक के साथ मॉडर्न टच देती है. इसमें एप हैंगर हैंडलबार, फॉरवर्ड फुटपेग और स्लैश-कट एग्जॉस्ट पाइप दिए गए हैं. इसके अलावा इसमें टियरड्रॉप फ्यूल टैंक, LED हेडलैम्प और व्हाइटवॉल टायर मिलते हैं. बाइक 349cc J-सीरीज इंजन से चलती है जो 20.2 bhp पावर और 27 Nm टॉर्क देता है. इसके साथ 5-स्पीड गियरबॉक्स दिया गया है. इसकी सीट की ऊंचाई सिर्फ 750 mm है, जिससे इसे संभालना और भी आसान हो जाता है.



तान्या मित्तल की गाड़ियों का कलेक्शन

मध्यप्रदेश के ग्वालियर की रहने वाली और सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर तान्या मित्तल बिग बॉस 19 की चर्चित कंटेस्टेंट हैं. तान्या को लग्जरी गाड़ियों का काफी शौक है. खास बात ये है कि जब उन्होंने अपनी गाड़ियां खरीदीं तो इंस्टाग्राम पर अपने फैंस का धन्यवाद भी किया. उनके कलेक्शन में Mercedes-Benz C-Class और Mahindra XUV700 शामिल हैं.

Mercedes-Benz C-Class

मर्सिडीज-बेंज C-क्लास में बड़ा टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलता है जो वायरलेस Apple CarPlay और Android Auto को सपोर्ट करता है. इसमें डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, एडवांस्ड ड्राइवर असिस्ट फीचर्स जैसे ब्लाइंड-स्पॉट असिस्ट और लेन-कीपिंग असिस्ट दिए गए हैं. साथ ही Hey, Mercedes वॉइस असिस्टेंट और कस्टमाइज्ड यूजर प्रोफाइल भी हैं. लग्जरी फीचर्स में एंबियंट लाइटिंग, वेंटिलेटेड सीट्स और पैनोरमिक सनरूफ शामिल है. इसकी दिल्ली में एक्सशोरूम कीमत 61 से 64 लाख रुपये के बीच है.

Mahindra XUV700

महिंद्रा XUV700 भी तान्या की गाडियों के लिस्ट में है. इसमें 26.03 cm का ड्यूल HD सुपरस्क्रीन, लेवल 2 ADAS फीचर, सोनी का 12-स्पीकर 3D साउंड सिस्टम और इलेक्ट्रिक स्काईरूफ मिलता है. इसमें वेंटिलेटेड सीट्स, मेमोरी फंक्शन के साथ पावर्ड फ्रंट सीट और Adrenox कनेक्टिविटी के साथ Alexa का सपोर्ट भी है. सेफ्टी के मामले में यह कार दमदार है, इसमें 7 एयरबैग, 5-स्टार ग्लोबल NCAP सेफ्टी रेटिंग और 360° कैमरा मिलता है. इसकी एक्स शोरूम कीमत 14 लाख रुपये हैं.