कब लॉन्च होगी Oppo F31 5G series, कंपनी ने कर दिया ऐलान; जानें क्या हो सकती है कीमत

Oppo ने भारत में अपनी नई F31 5G सीरीज लॉन्च करने का ऐलान कर दिया है. 15 सितंबर को लॉन्च होने वाली इस सीरीज में Oppo F31, Oppo F31 Pro और Oppo F31 Pro+ स्मार्टफोन शामिल होने की संभावना है. स्मार्टफोन में 120Hz AMOLED डिस्प्ले, दमदार प्रोसेसर, एडवांस्ड कैमरा सेटअप और 7000mAh बैटरी जैसे फीचर्स मिल सकते हैं. Oppo F31 Pro+ Snapdragon 7 Gen 3 चिपसेट और 256GB स्टोरेज के साथ फ्लैगशिप मॉडल होगा.

Oppo F31 सीरीज Image Credit: x.com/ Oppo

Oppo F31 5G series launch date: स्मार्टफोन बाजार में एक नए फोन के साथ चाइनीज टेक दिग्गज Oppo दस्तक देने को तैयार है. कंपनी ने आधिकारिक तौर पर पुष्टि की है कि वह अपनी नई F31 5G सीरीज को 15 सितंबर को भारतीय बाजार में लॉन्च करेगी. इस लाइनअप में Oppo F31, Oppo F31 Pro और Oppo F31 Pro+ सहित तीन नए स्मार्टफोन शामिल होने की संभावना है, जो मिड-रेंज सेगमेंट में जबरदस्त प्रतिस्पर्धा पैदा करने वाले हैं. कंपनी द्वारा जारी टीजर इमेज में “Durable Champion” का टैगलाइन दिखाई दे रहा है, जो इस सीरीज की मजबूती और टिकाऊपन पर फोकस को दिखाता है. टीजर में गोल्डन और डार्क ब्लू रंग के दो फोन दिखाए गए हैं, जिनके पीछे एक सर्कुलर कैमरा मॉड्यूल है.

Oppo F31 सीरीज की क्या हो सकती है स्पेसिफिकेशन्स

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, Oppo F31 सीरीज के हर मॉडल में कुछ खास और यूनिक फीचर्स दिए जाने की उम्मीद है.

Oppo F31: इस बेस मॉडल में 6.57-इंच का 120Hz रिफ्रेश रेट वाला AMOLED डिस्प्ले दिए जाने की उम्मीद है. यह फोन MediaTek Dimensity 6300 प्रोसेसर पर चलेगा, जिसके साथ 8GB RAM और 128GB इंटरनल स्टोरेज होगी. कैमरा सेगमेंट में इसे 50MP का प्राइमरी सेंसर और 2MP का डेप्थ सेंसर वाला डुअल कैमरा सेटअप मिल सकता है. सेल्फी के लिए इसमें 16MP का फ्रंट कैमरा होगा. सबसे हैरान करने वाली बात इसकी बैटरी है, जो 7000mAh वाली बताई जा रही है और इसके साथ ही 80W की सुपरफास्ट वायर्ड चार्जिंग सपोर्ट भी मिलने की उम्मीद है.

Oppo F31 Pro: इस मॉडल में भी 6.57-इंच का 120Hz AMOLED डिस्प्ले रहने की संभावना है, लेकिन इसे अधिक पावरफुल MediaTek Dimensity 7300 Energy चिपसेट मिल सकता है. रियर कैमरा सेटअप बेस मॉडल जैसा ही रह सकता है, लेकिन सेल्फी कैमरा अपग्रेड होकर 32MP का हो सकता है.

Oppo F31 Pro+: यह इस सीरीज का फ्लैगशिप मॉडल होगा. इसमें 6.79-इंच का बड़ा 120Hz AMOLED डिस्प्ले दिए जाने की संभावना है. इसे Snapdragon 7 Gen 3 प्रोसेसर से पावर मिल सकती है और स्टोरेज 256GB तक हो सकती है. यह इस सीरीज का सबसे एडवांस्ड मॉडल होगा.

तीनों ही मॉडल्स में IP66, IP68 और IP69 की वाटर और डस्ट रेजिस्टेंस रेटिंग दिए जाने की बात कही जा रही है. इसके अलावा, Oppo इन फोन्स को “360-degree Armor Body” और “अल्ट्रा-स्लिम डिजाइन” के साथ पेश करने पर जोर दे रहा है, जो स्टाइल और मजबूती का अनोखा कॉम्बिनेशन पेश करेगा.

Oppo F31 5G series: क्या हो सकती है कीमत

हालांकि अभी तक कीमतों को लेकर कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन पिछले साल लॉन्च हुई F29 सीरीज के प्राइस ट्रेंड को देखते हुए अनुमान लगाया जा रहा है कि:

  • Oppo F31 की कीमत 20,000 से 25,000 रुपये के बीच हो सकती है.
  • Oppo F31 Pro को 25,000 से 30,000 रुपये के प्राइस ब्रैकेट में पेश किया जा सकता है.
  • Oppo F31 Pro+ की कीमत 30,000 से 35,000 रुपये तक हो सकती है.

यह भी पढ़ें: 8 साल बाद हॉकी एशिया कप पर भारत ने जमाया कब्जा, दक्षिण कोरिया को 4-1 से चटाई धूल; 2026 विश्व कप की कटाई टिकट