*401# डायल करते ही खाली हो जाएगा बैंक अकाउंट! जान लें क्या है ठगी का कॉल फॉरवर्डिंग तरीका

साइबर अपराधी अब नए जालसाजी के तरीके अपना रहे हैं. कॉल फॉरवर्डिंग स्कैम एक ऐसी ही खतरनाक तरीका है, जहां ठग आपको फोन कर *401# जैसा कोड डायल करने को कहते हैं. इससे आपके सारे कॉल हैकर के पास पहुंचने लगते हैं और वे आपका OTP और निजी जानकारी चुराकर आपकी जेब खाली करते हैं.

Call Forwarding Scam Image Credit: Canva/ Money9

Call Forwarding Scam: साइबर अपराधी अब यूजर्स को ठगने के लिए पुराने हैकिंग तरीकों से आगे बढ़ चुके हैं. संदिग्ध लिंक्स पर क्लिक कराने की जगह, अब वो एक ऐसी खतरनाक और लुभाने वाली स्कीम का इस्तेमाल कर रहे हैं, जो सीधे आपके मोबाइल फोन को हैक करती है . इसका नाम है ‘कॉल फॉरवर्डिंग स्कैम’. इसके जरिए वह ना सिर्फ आपकी मेहनत की कमाई, बल्कि आपकी निजी जानकारियां तक को आसानी से हड़प सकते हैं.

क्या है कॉल फॉरवर्डिंग स्कैम?

कॉल फॉरवर्डिंग स्कैम में ठग आपको फोन करके खुद को आपके बैंक, मोबाइल नेटवर्क ऑपरेटर या किसी सरकारी एजेंसी का अधिकारी बताते हैं. वे आपसे कहते हैं कि आपके नंबर पर फ्रॉड हो रहा है या आपके खाते में संदिग्ध गतिविधि हुई है. कभी-कभी वे अपने आप को पार्सल डिलीवरी करने वाली कंपनी का कर्मचारी बताते हैं. वे आपसे आपके पार्सल मिस होने की बात कह सकते हैं.

पार्सल पाने या इस समस्या को ठीक करने के बहाने वे आपसे आपके फोन पर एक विशेष कोड (जैसे *401#) डायल करने को कहते हैं. दरअसल, यह कोड आपके फोन पर कॉल फॉरवर्डिंग एक्टिवेट कर देता है. एक बार ऐसा होने के बाद, आपके सारे कॉल्स सीधे जालसाजों के पास पहुंचने लगते हैं. इससे वे आपके वन-टाइम पासवर्ड (OTP) और अन्य संवेदनशील जानकारियां हासिल कर लेते हैं, जिनका इस्तेमाल वे आपके बैंक खातों तक पहुंच बनाने या अन्य धोखाधड़ी करने के लिए करते हैं.

यह भी पढ़ें: भारत को ‘खो देने’ के बयान के बाद, ट्रंप ने मारी पलटी, कहा- ‘दोनों देश के रिश्ते सलामत, मोदी हमेशा रहेंगे दोस्त’

कैसे बचें इस स्कैम से?

साइबर एक्सपर्ट DR. Rakshit Tandon ने इस प्रकार की ठगी से बचने के लिए अपने linkedin पेज पर एक तरीका बताया है. उन्होंने लिखा कि कभी भी किसी अनजान व्यक्ति द्वारा दिए गए निर्देशों पर अपने फोन पर कोई भी USSD कोड (*401# जैसा) ना डायल करें. अगर आपने किया है तो ##002# डायल करके फॉरवर्ड हुए सभी कॉल कैंसिल करें.

  • किसी को भी अपना पर्सनल इनफॉर्मेशन, बैंक डिटेल्स या OTP कभी ना बताएं. याद रखें, कोई भी वैधानिक संस्था आपसे OTP या पासवर्ड मांगने के लिए कॉल नहीं करती.
  • अगर कोई कॉल पर शिकायत का दावा करे, तो फोन काटकर अपने बैंक या नेटवर्क प्रोवाइडर के आधिकारिक कस्टमर केयर नंबर पर सीधे संपर्क करें और पुष्टि करें.
  • समय-समय पर अपने फोन में कॉल सेटिंग्स में जाकर चेक करते रहें कि कहीं आपके सभी कॉल्स किसी अनजान नंबर पर फॉरवर्ड तो नहीं हो रहे.