FMCG, इंजीनियरिंग से लेकर रेलवे सेक्टर की 9 कंपनियों का IPO अगले हफ्ते, मिलकर जुटाएंगी 2725 करोड़; जानें GMP
8 सितंबर से शुरू होने वाला सप्ताह भारतीय IPO बाजार के लिए बेहद दमदार रहने वाला है. इस हफ्ते कुल 9 नए आईपीओ निवेशकों के लिए खुलेंगे, जिनमें 3 मेनबोर्ड और 6 एसएमई आईपीओ शामिल हैं. निवेशकों के पास श्रृंगार हाउस, अर्बन कंपनी और देव एक्सेलेरेटर जैसे बड़े इश्यूज में निवेश का सुनहरा मौका है.

IPO Next Week: 8 सितंबर से शुरू होने वाले सप्ताह भारतीय IPO बाजार के लिए दमदार रहने वाला है, क्योंकि इस सप्ताह बाजार में 9 आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेंगे. इसमें SME और मेनबोर्ड आईपीओ दोनों शामिल है. निवेशकों के पास के पास अगले 5 कारोबारी दिवस में 3 मेनबोर्ड आईपीओ और 6 एसएमई आईपीओ में निवेश करने का सुनहरा मौका है.
ये हैं 3 मेनबोर्ड आईपीओ
Shringar House of Mangalsutra IPO डिटेल्स (श्रृंगार हाउस ऑफ मंगलसूत्र IPO)
मंगलसूत्र बनाने वाली कंपनी Shringar House का आईपीओ 10 सितंबर से रिटेल निवेशकों के लिए खुल जाएगा. इस इश्यू के जरिए कंपनी बाजार से 400.95 करोड़ जुटाएगी. निवेशकों के पास सब्सक्रिप्शन के लिए तीन दिन का वक्त होगा. 12 सितंबर को यह बंद हो जाएगा.
- प्राइस बैंड – 155 से 165 रुपये प्रति शेयर
- लॉट साइज – 90 शेयर
- टोटल शेयर – 2,43,00,000 (फ्रेश शेयर)
- मिनिमम इन्वेस्टमेंट – 14,850 (रिटेल)
- कहां होगी लिस्टिंग – BSE/NSE
Shringar House ऑफ Mangalsutra GMP
शनिवार दोपहर 12 बजकर 35 मिनट पर इसका GMP 20 रुपये था, जो 12 फीसदी से अधिक प्रीमियम को दर्शाता है. हालांकि इसमें गिरावट दर्ज किया गया है. 4 सितंबर को इस इश्यू का जीएमपी 25 रुपये था.
अर्बन कंपनी IPO (Urban Company IPO) डिटेल्स
अर्बन कंपनी एक ऐसी कंपनी है जो घरेलू और ब्यूटी सर्विसेज देती है. IPO के जरिए कंपनी 1,900 करोड़ रुपये जुटाए जाएंगे. इसमें 472 करोड़ रुपये के नए शेयर और 1,428 करोड़ रुपये के पुराने शेयर बिकेंगे. इस आईपीओ में निवेशक के लिए रिटेल निवेशकों को कम से 14,935 रुपये निवेश करने होंगे.

अर्बन कंपनी IPO GMP (Urban Company GMP)
11 बजकर 53 मिनट पर अर्बन कंपनी के इश्यू का जीएमपी 22 रुपये है. यानी 21.36 फीसदी प्रीमियम की ओर इशारा कर रहा है. पिछले चार दिन के भीतर इसके जीएमपी में 120 फीसदी की तेजी देखी गई है. 2 सितंबर को यह 10 रुपये था, 6 सितंबर को बढ़कर यह 22 रुपये हो गया है.
देव एक्सेलेरेटर IPO (Dev Accelerator IPO)
देव एक्सेलेरेटर एक ऐसी कंपनी है जो को-वर्किंग और मैनेज्ड ऑफिस स्पेस देती है. यह भारत में तेजी से बढ़ रहे फ्लेक्सिबल वर्कस्पेस बिजनेस का हिस्सा है. इसका IPO 143.35 करोड़ रुपये का है, जिसमें सिर्फ नए शेयर बिकेंगे. 235 शेयरों का एक लॉट होने की वजह से हर रिटेल निवेशक को कम से कम 14,335 रुपये निवेश करने होंगे.

देव एक्सेलेरेटर IPO GMP (Dev Accelerator IPO GMP)
6 सितंबर की दोपहर 12 बजकर 34 मिनट पर इसका जीएमपी 9 रुपये है. यानी लगभग 15 फीसदी प्रीमियम की ओर इशारा कर रहा है.
यह भी पढ़ें: Amanta Healthcare IPO: लिस्टिंग से पहले GMP में सुस्ती, 28 से 9 रुपये पहुंचा ग्रे मार्केट का भाव
ये हैं 6 SME IPO
Krupalu Metals IPO डिटेल्स
इसका आईपीओ 8 सितंबर यानी सोमवार को खुल रहा है. इसके जरिए कंपनी बाजार से 13.48 करोड़ रुपये जुटाएगी. इसका इश्यू प्राइस 72 रुपये है. एक लॉट में 1600 शेयर हैं और हर रिटेल निवेशक को कम से कम दो लॉट खरीदने होंगे. इसलिए हर रिटेल निवेशक को कम से कम 2,30,400 रुपये निवेश करने होंगे.
Nilachal Carbo Metalicks IPO डिटेल्स
Nilachal Carbo Metalicks का आईपीओ भी 8 सितंबर को ही खुलेगा, जो 4 दिन तक खुला रहेगा. इसके जरिए कंपनी बाजार से 56.10 करोड़ रुपये जुटाएगी. इसका इश्यू प्राइस 85 रुपये है. एक लॉट में 1600 शेयरों का रखा गया है और हर रिटेल इन्वेस्टर को कम से कम 2 लॉट खरीदने होंगे. इसलिए हर रिटेल निवेशक को कम से कम 2,72.000 रुपये निवेश करने होंगे.
Taurian MPS IPO डिटेल्स
Taurian MPS का आईपीओ 9 सितंबर को खुलेगा. इसके जरिए कंपनी बाजार से 42.53 करोड़ रुपये जुटाएगी. इसका प्राइस बैंड 162 से 171 रुपये है. एक लॉट में 800 शेयरों को रखा गया है. हर रिटेल निवेशक को कम से कम 2 लॉट खरीदने होंगे. इसलिए उन्हें 2,73,600 रुपये निवेश करने होंगे.
Karbonsteel Engineering IPO डिटेल्स
इंजिनियरिंग सॉल्यूशंस मुहैया कराने वाली कंपनी Karbonsteel Engineering का IPO मंगलवार 9 सिंतबर को खुल रहा है. इसका प्राइस बैंड 151 से 159 रुपये है. हर रिटेल निवेशक को मिनिमम 1600 शेयर के लिए बोली लगानी होगी. इसलिए उन्हें कम से 2,54,400 रुपये निवेश करने होंगे.
6 सितंबर, शनिवार की दोपहर 12 बजकर 56 मिनट पर इसका जीएमपी फ्लैट 17 रुपये था. यानी 11 फीसदी प्रीमियम की ओर इशारा कर रहा है. यह अपने उच्चतम स्तर से लगभग 29 फीसदी नीचे है.
Jay Ambe Supermarkets IPO डिटेल्स
FMCG सेक्टर में काम करने वाली इस कंपनी का आईपीओ 10 सितंबर को खुलेगा. इसके जरिए कंपनी बाजार से 18.46 करोड़ रुपये जुटाएगी. इसका प्राइस बैंड 74 से 78 रुपये है. हर रिटेल निवेशक को 3200 शेयर खरीदने होंगे, जिसके लिए उन्हें 2,49,600 रुपये निवेश करने होंगे.
Airfloa Rail Technology IPO डिटेल्स
भारतीय रेलवे के लिए कंपोनेंट बनाने वाली कंपनी Airfloa Rail Technology का आईपीओ 11 सितंबर को खुल रहा है. इस इश्यू का साइज 91.10 करोड़ रुपये है. इसका प्राइस वैंड 133 रुपये से 140 रुपये प्रति शेयर है. 1000 शेयरों का एक लॉट और रिटेल निवेशकों के लिए कम से कम 2 लॉट खरीदने की बाध्यता की वजह से उन्हें इसमें मिनिमम 2,80,000 रुपये निवेश करने होंगे.
6 सितंबर की दोपहर 12 बजकर 56 मिनट पर इसका जीएमपी दमदार रिटर्न की ओर इशारा कर रहा है. इसका जीएमपी फ्लैट 150 रुपये है. पिछले तीन दिन से इसमें कोई बदलाव नहीं हुआ है. यानी इसमें 107.14 फीसदी की तेजी दर्ज की गई है. इस आधार पर इसके शेयर 290 रुपये पर लिस्ट हो सकते हैं. हालांकि यह एक अनुमानित राशि है. इसमें बदलाव संभव है.
यह भी पढ़ें: Dev Accelerator IPO: SBI Securities ने किया रिव्यू, जानें कैसें हैं फाइनेंशियल्स, रिस्क फैक्टर्स और ग्रोथ प्लान
Latest Stories

MNCs को मुहैया करती है कंपनी स्पेस, IPO प्राइस बैंड है काफी कम, 10 सितंबर को खुलेगा इश्यू, जानिए डिटेल्स

इंडियन रेलवे और मेट्रो से मिलता है कंपनी को सरकारी प्रोजेक्ट, अगले सप्ताह खुलेगा IPO; 100% से उपर भागा GMP

यह केमिकल मैन्युफैक्चरिंग कंपनी ला रही है IPO, फाइल किया DRHP; टेक्सटाइल-एग्री-मेडिकल समेत इन सेक्टर में फैला है कारोबार
