अगले हफ्ते खुल रहा धमाकेदार Urban कंपनी IPO, 2 अन्य मेनबोर्ड कंपनियां भी करेंगी एंट्री; जानें किसके GMP में है ज्यादा दम
अगले हफ्ते तीन कंपनियां IPO के जरिए शेयर बाजार में कदम रखेगी. ये तीनों IPO अलग-अलग सेक्टर में हैं. अर्बन कंपनी टेक्नोलॉजी और होम सर्विस में, देव एक्सेलेरेटर को-वर्किंग में, और श्रृंगार हाउस ऑफ मंगलसूत्र जूलरी में काम करती है. निवेश से पहले कंपनी के बिजनेस मॉडल, GMP, और अपने जोखिम को समझें. ऐसे में आइए, आज हम आपको इन तीनों IPOs के GMP और भी अन्य डिटेल्स के बारे में विस्तार से बताते है.

Upcoming IPOs: अगले हफ्ते तीन कंपनियां IPO के जरिए शेयर बाजार में कदम रखेगी. ये कंपनियां अर्बन कंपनी, देव एक्सेलेरेटर और श्रृंगार हाउस ऑफ मंगलसूत्र है. इनके IPO 10 सितंबर को सब्सक्रिप्शन के लिए शुरू होंगे और 12 सितंबर 2025 को खत्म होंगे. शेयरों का अलॉटमेंट 15 सितंबर 2025 को होगा और ये तीनों कंपनियां 17 सितंबर 2025 को BSE और NSE पर लिस्ट होंगी. निवेशक इन IPOs के GMP पर भी नजर रख रहे हैं, जो लिस्टिंग से पहले शेयरों की कीमत का अंदाजा देता है. ऐसे में आइए, आज हम आपको इन तीनों IPOs के GMP और भी अन्य डिटेल्स के बारे में विस्तार से बताते है.
अर्बन कंपनी IPO (Urban Company IPO)
अर्बन कंपनी एक ऐसी कंपनी है जो घरेलू और ब्यूटी सर्विसेज देती है. इसमें सफाई, प्लंबिंग, इलेक्ट्रीशियन और ब्यूटी ट्रीटमेंट शामिल है. यह कंपनी 51 शहरों में काम करती है. इनमें भारत, UAE और सिंगापुर शामिल हैं. IPO के जरिए कंपनी 1,900 करोड़ रुपये जुटाए जाएंगे. इसमें 472 करोड़ रुपये के नए शेयर और 1,428 करोड़ रुपये के पुराने शेयर बिकेंगे.

देव एक्सेलेरेटर IPO (Dev Accelerator IPO)
देव एक्सेलेरेटर एक ऐसी कंपनी है जो को-वर्किंग और मैनेज्ड ऑफिस स्पेस देती है. यह भारत में तेजी से बढ़ रहे फ्लेक्सिबल वर्कस्पेस बिजनेस का हिस्सा है. इसका IPO 143.35 करोड़ रुपये का है, जिसमें सिर्फ नए शेयर बिकेंगे.

श्रृंगार हाउस ऑफ मंगलसूत्र IPO (Shringar House of Mangalsutra IPO)
श्रृंगार हाउस ऑफ मंगलसूत्र एक जूलरी कंपनी है. यह मंगलसूत्र और अन्य आभूषण बनाती है. इसका IPO 400.95 करोड़ रुपये का है, जिसमें सिर्फ नए शेयर बिकेंगे.

GMP की तुलना पर डालें नजर
डिटेल्स | अर्बन कंपनी | देव एक्सेलेरेटर | श्रृंगार हाउस ऑफ मंगलसूत्र |
---|---|---|---|
IPO की कीमत | 103 रुपये | 61 रुपये | 165 रुपये |
GMP (ग्रे मार्केट प्रीमियम) | 20 रुपये | 9 रुपये | 20 रुपये |
GMP की तारीख | 6 सितंबर 2025 | 6 सितंबर 2025 | 6 सितंबर 2025 |
अनुमानित लिस्टिंग कीमत | 123 रुपये | 70 रुपये | 185 रुपये |
अनुमानित मुनाफा (% में) | 19.42% | 14.75% | 12.12% |
प्रति लॉट मुनाफा | 2,900 रुपये | 2,115 रुपये | 1,800 रुपये |
ये तीनों IPO अलग-अलग सेक्टर में हैं. अर्बन कंपनी टेक्नोलॉजी और होम सर्विस में, देव एक्सेलेरेटर को-वर्किंग में, और श्रृंगार हाउस ऑफ मंगलसूत्र जूलरी में काम करती है. निवेश से पहले कंपनी के बिजनेस मॉडल, GMP, और अपने जोखिम को समझें. अगर आप छोटे निवेशक हैं, तो अर्बन कंपनी का IPO सबसे आकर्षक लग सकता है, क्योंकि इसका GMP सबसे ज्यादा है.
डेटा सोर्स: BSE, Investor gain, chittorgarh
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.
Latest Stories

मुंबई की इंश्योरटेक कंपनी ला रही है IPO, 2000 करोड़ जुटाने का है टारगेट; जानें डिटेल

Amanta Healthcare IPO: लिस्टिंग से पहले GMP में सुस्ती, 28 से 9 रुपये पहुंचा ग्रे मार्केट का भाव

Dev Accelerator IPO: SBI Securities ने किया रिव्यू, जानें कैसें हैं फाइनेंशियल्स, रिस्क फैक्टर्स और ग्रोथ प्लान
