Amanta Healthcare IPO: लिस्टिंग से पहले GMP में सुस्ती, 28 से 9 रुपये पहुंचा ग्रे मार्केट का भाव

Amanta Healthcare IPOकी लिस्टिंग 9 सितंबर को बीएसई और एनएसई पर होगी. कंपनी ने 126 करोड़ रुपये का यह फ्रेश इश्यू लॉन्च किया है जिसमें 1 करोड़ शेयर जारी किए गए. IPO को निवेशकों से जोरदार रिस्पांस मिला और कुल 82.60 गुना सब्सक्रिप्शन दर्ज हुआ.

Amanta Healthcare IPO लिस्टिंग से पहले GMP सुस्त. Image Credit: money9live/CanvaAI

Amanta Healthcare IPO की लिस्टिंग 9 सितंबर को बीएसई और एनएसई पर होनी है, यानी की इससे लिस्टिंग में सिर्फ 3 दिन का समय बचा है. इससे पहले इसका GMP थोड़ा सुस्त नजर आ रहा है और यह 9 रुपये पर फ्लैट है. इसकी अनुमानित लिस्टिंग प्राइस 135 रुपये बताया जा रहा है. 126 करोड़ का यह IPO पूरी तरह से फ्रेश इश्यू जिसमें लिए कंपनी ने 1 करोड़ शेयर जारी किए हैं.

कैसा है GMP का ट्रेंड

1 सितंबर से 3 सितंबर खुला रहा इस IPO में कॉफी उतार-चढ़ाव देखने को मिला है. जहां सबसे ज्यादा इसका रेट 28 रुपये था और सबसे कम 8 रुपये. अभी यह 9 रुपये पर फ्लैट है. लिस्टिगं से पहले इसके GMP घटा है. जिससे यह संकेत मिल रहे है कि बाजार में इसका भाव कुछ कमजोर हुआ है.

डेटGMP (₹)
5 सितंबर9
4 सितंबर8
3 सितंबर8.5
2 सितंबर12
1 सितंबर25
31 अगस्त28
30 अगस्त25
29 अगस्त25
28 अगस्त22
27 अगस्त22
26 अगस्त22
25 अगस्त20
24 अगस्त0

जमकर हुआ सब्सक्राइब

Amanta Healthcare IPO को निवेशकों से जबरदस्त रिस्पांस मिला है. एंकर निवेशकों के लिए रिजर्व 30 लाख शेयर पूरी तरह भर गए. क्यूआईबी कोटे में 20 लाख शेयरों के मुकाबले 7.17 करोड़ से अधिक शेयरों की बोली लगी, जो 35.86 गुना सब्सक्रिप्शन रहा. NII कोटे में 15 लाख शेयरों के लिए 31.41 करोड़ शेयरों की बोली आई, जो 209.40 गुना रहा. इसमें bNII ने 226.13 गुना और sNII ने 175.96 गुना सब्सक्रिप्शन दर्ज किया. रिटेल निवेशकों ने भी जबरदस्त उत्साह दिखाया और 35 लाख शेयरों के मुकाबले 19.23 करोड़ शेयरों की बोली लगाई, जो 54.96 गुना रहा.

निवेशक श्रेणी (Investor Category)शेयर आरक्षित (Shares Offered)बोली लगे शेयर (Shares Bid For)सब्सक्रिप्शन (Subscription Times)
एंकर निवेशक (Anchor Investors)30 लाख30 लाख1.00 गुना
क्यूआईबी (QIB)20 लाख7.17 करोड़35.86 गुना
एनआईआई (NII)15 लाख31.41 करोड़209.40 गुना
• bNII (10 लाख से ऊपर)10 लाख22.61 करोड़226.13 गुना
• sNII (10 लाख से नीचे)5 लाख8.79 करोड़175.96 गुना
रिटेल निवेशक (Retail Investors)35 लाख19.23 करोड़54.96 गुना

ये भी पढ़ें- Dev Accelerator IPO: SBI Securities ने किया रिव्यू, जानें कैसें हैं फाइनेंशियल्स, रिस्क फैक्टर्स और ग्रोथ प्लान

क्या है कंपनी का बिजनेस

Amanta Healthcare एक फार्मास्युटिकल कंपनी है जो स्टेराइल लिक्विड प्रोडक्ट्स के विकास, मैन्युफ्चिरिंग और मार्केटिंग में काम करती है. कंपनी का पोर्टफोलियो मेडिकल डिवाइस, आईवी फ्लूइड, फॉर्मूलेशन, ऑप्थैल्मिक, डाइल्यूएंट्स, रेस्पिरेटरी केयर और इरिगेशन सॉल्यूशंस जैसे प्रोडक्ट को शामिल करता है. इसके अलावा, यह फर्स्ट-एड सॉल्यूशन, आई लुब्रिकेंट्स और इरिगेशन से जुड़े अन्य प्रोडक्ट्स भी तैयार करती है.

डिस्क्लेमर: मनी9लाइव किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.