यह केमिकल मैन्युफैक्चरिंग कंपनी ला रही है IPO, फाइल किया DRHP; टेक्सटाइल-एग्री-मेडिकल समेत इन सेक्टर में फैला है कारोबार
Supreet Chemicals ने सेबी के पास 499 करोड़ रुपये जुटाने के लिए DRHP दाखिल किए हैं. यह पैसा कंपनी IPO के जरिए जुटाएगी. सुप्रीत केमिकल्स गुजरात में स्थित एक स्पेशियलिटी केमिकल कंपनी है. यह कंपनी 15 से ज्यादा केमिकल प्रक्रियाओं में विशेषज्ञता रखती है. सुप्रीत केमिकल्स ने अपने पहले पब्लिक ऑफरिंग के लिए IIFL कैपिटल सर्विसेज को लीड मैनेजर नियुक्त किया है. यह कंपनी इस आईपीओ को सफल बनाने में मदद करेगी.

Supreet Chemicals ने सेबी के पास 499 करोड़ रुपये जुटाने के लिए DRHP दाखिल किए हैं. यह पैसा कंपनी IPO के जरिए जुटाएगी. इस IPO में कोई पुराने शेयर बेचे नहीं जाएंगे, बल्कि नए शेयर जारी किए जाएंगे. कंपनी इस पैसे का इस्तेमाल तीन मुख्य कामों के लिए करेगी. सबसे पहले, 310 करोड़ रुपये एक नए ग्रीनफील्ड प्रोजेक्ट के लिए खर्च किए जाएंगे. दूसरा, 65 करोड़ रुपये कंपनी के कर्ज को चुकाने में इस्तेमाल होंगे. बाकी पैसा सामान्य कॉर्पोरेट खर्चों के लिए रखा जाएगा. मार्च 2025 तक कंपनी का कुल कर्ज 200 करोड़ रुपये से ज्यादा था.
क्या करती है कंपनी
सुप्रीत केमिकल्स गुजरात में स्थित एक स्पेशियलिटी केमिकल कंपनी है. यह कंपनी 15 से ज्यादा केमिकल प्रक्रियाओं में विशेषज्ञता रखती है. इसके प्रोडक्ट कपड़ा, दवा, परफॉरमेंस केमिकल्स, पर्सनल केयर, और कृषि रसायन जैसे उद्योगों में इस्तेमाल होते हैं. कंपनी की योजना 99 करोड़ रुपये तक का प्री-आईपीओ प्लेसमेंट करने की भी है. अगर यह होता है तो नए शेयरों की संख्या उसी हिसाब से कम हो जाएगी.
F&S की एक रिपोर्ट के अनुसार, ग्लोबल स्पेशियलिटी केमिकल इंटरमीडिएट्स मार्केट साल 2024 में 1,309 अरब अमेरिकी डॉलर का था. यह साल 2029 तक 1,802 अरब अमेरिकी डॉलर तक पहुंचने की उम्मीद है. यह 6.6 फीसदी की सालाना CAGR दर्शाता है. इस मार्केट में एशिया-प्रशांत क्षेत्र की हिस्सेदारी 56 फीसदी है. इसके बाद उत्तरी अमेरिका और यूरोप का नंबर आता है. भारत में यह मार्केट साल 2025 से 2030 तक 10 फीसदी की दर से बढ़ने की उम्मीद है. इस बढ़ोतरी का कारण बढ़ती मांग और सीमित आपूर्ति है.
IFL कैपिटल सर्विसेज को नियुक्त किया लीड मैनेजर
सुप्रीत केमिकल्स ने अपने पहले पब्लिक ऑफरिंग के लिए IIFL कैपिटल सर्विसेज को लीड मैनेजर नियुक्त किया है. यह कंपनी इस आईपीओ को सफल बनाने में मदद करेगी. कुल मिलाकर, सुप्रीत केमिकल्स इस आईपीओ के जरिए अपने व्यवसाय को बढ़ाने और कर्ज को कम करने की योजना बना रही है. यह कदम कंपनी को और मजबूत बनाने में मदद करेगा, खासकर भारत जैसे तेजी से बढ़ते बाजार में, जहां स्पेशियलिटी केमिकल्स की मांग लगातार बढ़ रही है.
डिस्क्लेमर: मनी9लाइव किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.
Latest Stories

MNCs को मुहैया करती है कंपनी स्पेस, IPO प्राइस बैंड है काफी कम, 10 सितंबर को खुलेगा इश्यू, जानिए डिटेल्स

इंडियन रेलवे और मेट्रो से मिलता है कंपनी को सरकारी प्रोजेक्ट, अगले सप्ताह खुलेगा IPO; 100% से उपर भागा GMP

FMCG, इंजीनियरिंग से लेकर रेलवे सेक्टर की 9 कंपनियों का IPO अगले हफ्ते, मिलकर जुटाएंगी 2725 करोड़; जानें GMP
