MNCs को मुहैया करती है कंपनी स्पेस, IPO प्राइस बैंड है काफी कम, 10 सितंबर को खुलेगा इश्यू, जानिए डिटेल्स

कोवर्किंग स्पेस सॉल्यूशंस देने वाली Dev Accelerator Limited शेयर बाजार में कदम रखने जा रही है. कंपनी का आईपीओ 10 सितंबर 2025 को खुलेगा और 12 सितंबर 2025 को बंद होगा. इसका कुल साइज 143.35 करोड़ रुपये तय किया गया है. इसके तहत कंपनी 2.35 करोड़ नए शेयर जारी करेगी.

आईपीओ

Dev Accelerator IPO: फ्लेक्सिबल ऑफिस और कोवर्किंग स्पेस सॉल्यूशंस देने वाली Dev Accelerator Limited (DevX) शेयर बाजार में कदम रखने जा रही है. कंपनी का आईपीओ 10 सितंबर 2025 को खुलेगा और 12 सितंबर 2025 को बंद होगा. यह इश्यू पूरी तरह से फ्रेश इश्यू होगा यानी कंपनी नए शेयर जारी करके पैसा जुटाएगी. IPO का कुल साइज 143.35 करोड़ रुपये तय किया गया है. इसके तहत कंपनी 2.35 करोड़ नए शेयर जारी करेगी.

कब से शुरू होगा सब्सक्रिप्शन?

Dev Accelerator IPO का सब्सक्रिप्शन विंडो 10 सितंबर 2025 को खुलेगा और 12 सितंबर 2025 को बंद हो जाएगा. शेयरों का अलॉटमेंट 15 सितंबर 2025 को तय होने की उम्मीद है. वहीं कंपनी के शेयर BSE और NSE पर 17 सितंबर 2025 को लिस्ट होने की संभावना है.

IPO डिटेल

क्या है?जानकारी
सब्सक्रिप्शन डेट10 सितंबर 2025 से 12 सितंबर 2025 तक
शेयर बाजार में लिस्टिंग कब?17 सितंबर (संभावित)
फेस वैल्यू2 रुपये प्रति शेयर
प्राइस बैंड56 रुपये से 61 रुपये प्रति शेयर
लॉट साइज (एक लॉट में शेयर)235 शेयर
इश्यू टाइपफ्रेश इश्यू
कुल इश्यू साइज2.35 करोड़ शेयर
इश्यू प्रोसेसबुक बिल्डिंग आईपीओ
कहां लिस्ट होगा?BSE और NSE पर

कितना है प्राइस बैंड और लॉट साइज

कंपनी ने IPO का प्राइस बैंड 56 से 61 रुपये प्रति शेयर तय किया है यानी निवेशक इस रेंज में अपनी पसंद के हिसाब से बोली लगा सकते हैं. एक लॉट में 235 शेयर होंगे. रिटेल निवेशकों के लिए न्यूनतम निवेश एक लॉट पर आधारित होगा. ऐसे में अगर कोई निवेशक अपर प्राइस 61 रुपये पर एक लॉट खरीदता है, तो उसे कुल 14,335 रुपये निवेश करने होंगे. स्मॉल नॉन-इंस्टिट्यूशनल निवेशक (sNII) 14 लॉट यानी 3,290 शेयर तक खरीद सकते हैं. इस हिसाब से उनका कुल निवेश 2,00,690 रुपये होगा. जबकि बड़े नॉन-इंस्टिट्यूशनल निवेशक (bNII) 70 लॉट यानी 16,450 शेयर तक खरीद सकते हैं. इस हिसाब से उनका कुल निवेश 10,03,450 रुपये होगा.

Dev Accelerator IPO का GMP 6 सितंबर शाम 5 बजे 9 रुपये है. यानी शेयर 61 रुपये की बजाय 70 रुपये पर लिस्ट हो सकता है.

कंपनी के बारे में

Dev Accelerator Limited को DevX के नाम से भी जाना जाता है. यह कंपनी 2017 में स्थापित हुई थी. कंपनी फ्लेक्सिबल ऑफिस स्पेस और कोवर्किंग स्पेस मुहैया करती है. यह दूसरी कंपनियों, स्टार्टअप्स और फ्रीलांसरों को उनके काम के लिए ऐसे ऑफिस देती है जिन्हें उनकी जरूरत के हिसाब से एडजस्ट किया जा सकता है. कंपनी के फिलहाल भारत में 15 सेंटर्स हैं, जो देश के प्रमुख शहरों जैसे दिल्ली-एनसीआर, हैदराबाद, मुंबई और पुणे में मौजूद हैं. वहीं कंपनी विदेश में अपने नए सेंटर बनाने के लिए Letters of Intent (LOIs) साइन कर चुकी है. इनमें पहला इंटरनेशनल सेंटर सिडनी, ऑस्ट्रेलिया में होगा और एक नया सेंटर सूरत में भी खुलने वाला है. Dev Accelerator बड़े कॉरपोरेट्स, MNCs और SMEs के लिए मैनेज्ड ऑफिस और कोवर्किंग स्पेस उपलब्ध कराती है.

डिस्क्लेमर: मनी9लाइव किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.

इसे भी पढ़ें- FMCG, इंजीनियरिंग से लेकर रेलवे सेक्टर की 9 कंपनियों का IPO अगले हफ्ते, मिलकर जुटाएंगी 2725 करोड़; जानें GMP