TVS Apache के पूरे हुए 20 साल, लिमिटेड एडिशन और नए फ्लैगशिप वेरिएंट्स लॉन्च; जानें कीमत और फीचर्स

टीवीएस मोटर कंपनी ने अपनी लोकप्रिय Apache रेंज के 20 साल पूरे होने पर लिमिटेड एडिशन मॉडल्स और अपग्रेडेड फ्लैगशिप वेरिएंट्स लॉन्च किए हैं. नए मॉडल्स में ब्लैक-गोल्ड ड्यूल टोन डिजाइन, TFT डिस्प्ले, ट्रैक्शन कंट्रोल, USB चार्जिंग और कई हाई-टेक फीचर्स शामिल हैं.

टीवीएस अपाचे सीरीज Image Credit: @tvs/youtube

TVS Apache New Anniversary Edition: TVS Motor कंपनी ने अपनी मशहूर Apache बाइक रेंज के 20 साल पूरे होने पर शानदार तोहफा दिया है. इस मौके पर कंपनी ने पूरी Apache सीरीज के लिमिटेड एडिशन मॉडल्स और नए फ्लैगशिप वेरिएंट्स लॉन्च किए हैं. यह लॉन्च कंपनी की भारत में परफॉर्मेंस बाइकिंग सेगमेंट में दो दशक लंबी मौजूदगी का जश्न है, जहां टीवीएस ने मोटरस्पोर्ट्स से प्रेरित कई तकनीकें समय-समय पर पेश की हैं.

कौन-कौन सी बाइक्स आई?

एनिवर्सरी एडिशन बाइक्स Apache RTR 160, 180, 200, 310 और RR 310 पर उतारी गई हैं. इन लिमिटेड एडिशन मॉडल्स को ब्लैक और शैम्पेन गोल्ड ड्यूल-टोन कलर स्कीम, नए अलॉय व्हील्स और 20 ईयर का स्पेशल लोगो दिया गया है. खास बात यह है कि पहली बार Apache सीरीज में यूएसबी चार्जिंग पोर्ट भी शामिल किया गया है. इन एडिशन की कीमतें स्टैंडर्ड वेरिएंट से ज्यादा रखी गई है और ये कलेक्टर्स व लंबे समय से Apache पसंद करने वाले राइडर्स को ध्यान में रखकर बनाई गई हैं.

अपग्रेडेड मॉडल्स भी हुए लॉन्च

सिर्फ लिमिटेड एडिशन ही नहीं, कंपनी ने अपने पॉपुलर मॉडल्स RTR 160 4V और RTR 200 4V के अपग्रेडेड टॉप-स्पेक वेरिएंट्स भी लॉन्च किए हैं. इनमें अब क्लास-D प्रोजेक्टर हेडलैम्प और फुल LED लाइटिंग दी गई है. इसके अलावा नया 5 इंच का TFT डिस्प्ले जोड़ा गया है जिसमें ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, नेविगेशन और वॉयस असिस्ट की सुविधा मिलती है. RTR 200 4V में तो ट्रैक्शन कंट्रोल सिस्टम, ड्यूल-चैनल ABS और असिस्ट-स्लिपर क्लच जैसी हाई-एंड फीचर्स भी दिए गए हैं. वहीं दोनों मॉडल्स में राइड मोड्स, एडजस्टेबल ब्रेक और क्लच लीवर जैसी खूबियां पहले की तरह मौजूद हैं.

कीमत और पावर

पावर के मामले में RTR 160 4V करीब 17 bhp देती है जबकि RTR 200 4V लगभग 20 bhp की ताकत निकालती है. इनका सीधा मुकाबला भारतीय बाजार में बजाज पल्सर NS200 और KTM ड्यूक 200 से होगा. कीमतों की बात करें तो RTR 160 4V ब्लैक एडिशन की शुरुआती कीमत 1,28,490 रुपये है, जबकि इसका सबसे हाई-एंड वेरिएंट 1,47,990 रुपये में आता है. RTR 200 4V की कीमत 1,53,990 रुपये से शुरू होकर 1,59,990 रुपये तक जाती है. वहीं लिमिटेड एडिशन एनिवर्सरी मॉडल्स की रेंज 1,37,990 रुपये (RTR 160) से लेकर 3,37,000 रुपये (RR 310) तक है. सभी कीमतें एक्स-शोरूम दिल्ली की हैं.

बाइक नहीं, आइकॉनिक ब्रांड बना Apache

टीवीएस Apache ने बीते 20 सालों में भारत में युवाओं को स्पोर्ट्स बाइकिंग का अलग ही अनुभव दिया है. कंपनी का कहना है कि यह सफर सिर्फ बाइक बनाने तक सीमित नहीं रहा, बल्कि एक नई राइडिंग संस्कृति गढ़ने में भी अहम रहा है. नए लिमिटेड एडिशन और अपग्रेडेड मॉडल्स ने साफ कर दिया है कि Apache महज बाइक नहीं, बल्कि एक आइकॉनिक ब्रांड बन चुका है.

ये भी पढ़ें- Hunter से लेकर Super Meteor तक… रॉयल एनफील्ड के ये मॉडल होंगे सस्ते, 20,000 रुपये तक घटेंगे रेट