Toyota ने घटाए कारों के दाम, Fortuner ₹3.49 लाख तक सस्ती; Innova, Glanza और Hilux पर भी कटौती
Toyota Kirloskar Motor (TKM) ने GST दरों में कटौती का फायदा ग्राहकों तक पहुंचाते हुए अपनी गाड़ियों की कीमतों में भारी कमी की है. नई कीमतें 22 सितंबर 2025 से लागू होंगी. कंपनी ने Glanza, Taisor, Rumion, Hyryder, Innova Crysta, Innova Hycross, Fortuner, Legender, Hilux, Camry और Vellfire जैसे मॉडल्स को 48,700 रुपये से लेकर 3.49 लाख रुपये तक सस्ता कर दिया है.

Toyota GST Cut Effect: GST दर में की जाने वाली कटौती के ऐलान के बाद बाकि सेक्टरों के साथ-साथ ऑटोमोबाइल क्षेत्र में भी कई बड़े बदलाव होने वाले हैं. इसमें मारुति, रेनॉल्ट सहित कई कंपनियों ने जीएसटी रेट कट के बाद घटने वाली कीमत की बात सामने ला दी है. इसी कड़ी में अब Toyota Kirloskar Motor (TKM) ने शनिवार, 6 सितंबर को ऐलान किया कि वह अपनी गाड़ियों की कीमतों में बड़ी कटौती कर रही है. कंपनी ने कहा कि ग्राहकों तक इस टैक्स लाभ को सीधे पहुंचाने के लिए कीमतें घटाई जा रही हैं. नई कीमतें 22 सितंबर 2025 से लागू होंगी.
TKM के वाइस प्रेसिडेंट (सेल्स, सर्विस, यूज्ड कार बिजनेस और प्रॉफिट एन्हांसमेंट) वरिंदर वाधवा ने बयान में कहा, “एक पारदर्शी और ग्राहक-केंद्रित कंपनी के तौर पर हमें खुशी है कि हम इस लाभ को सीधे अपने ग्राहकों तक पहुंचा पा रहे हैं.”
किन गाड़ियों पर कितना फायदा?
कंपनी ने कई लोकप्रिय मॉडल्स पर कीमतें घटाने का ऐलान किया है. इसमें हैचबैक से लेकर एसयूवी और लग्जरी मॉडल्स तक शामिल हैं.
- Glanza (हैचबैक) – 85,300 रुपये तक सस्ती
- Taisor – 1.11 लाख रुपये तक सस्ती
- Rumion – 48,700 रुपये तक सस्ती
- Hyryder – 65,400 रुपये तक सस्ती
- Innova Crysta – 1.80 लाख रुपये तक सस्ती
- Innova Hycross – 1.15 लाख रुपये तक सस्ती
- Fortuner – 3.49 लाख रुपये तक सस्ती
- Legender – 3.34 लाख रुपये तक सस्ती
- Hilux – 2.52 लाख रुपये तक सस्ती
- Camry – 1.01 लाख रुपये तक सस्ती
- Vellfire (लग्जरी MPV) – 2.78 लाख रुपये तक सस्ती
ग्राहकों को सीधा फायदा
कंपनी का मानना है कि जीएसटी दरों में कमी से वाहनों की कीमतें घटने से ज्यादा ग्राहकों तक इसकी पहुंच बनेगी. खासकर Fortuner, Legender और Hilux जैसे हाई-एंड मॉडल्स पर लाखों रुपये की कटौती से एसयूवी सेगमेंट के खरीदारों को बड़ा फायदा होगा. वहीं, Glanza, Taisor और Rumion जैसी बजट और फैमिली कारों पर भी अच्छी बचत होगी.
ऑटो सेक्टर को मिलेगा बूस्ट
इस कदम से त्योहारी सीजन से पहले ऑटोमोबाइल सेक्टर की डिमांड को बड़ा बूस्ट मिल सकता है. ग्राहकों को किफायती दामों पर गाड़ियां मिलने से बिक्री में इजाफा होगा और टोयोटा की बाजार हिस्सेदारी भी मजबूत होगी. इससे पहले, महिंद्रा एंड महिंद्रा, रेनॉल्ट, टाटा मोटर्स ने भी रेट कट की घोषणा कर दी है.
ये भी पढ़ें- TVS Apache के पूरे हुए 20 साल, लिमिटेड एडिशन और नए फ्लैगशिप वेरिएंट्स लॉन्च; जानें कीमत और फीचर्स
Latest Stories

इंजन खराब होने का नहीं, बल्कि यह है साइलेंसर से पानी टपकने की सही वजह; जानिए कब है खतरे का संकेत

TVS Apache के पूरे हुए 20 साल, लिमिटेड एडिशन और नए फ्लैगशिप वेरिएंट्स लॉन्च; जानें कीमत और फीचर्स

VinFast VF6 और VF7 इलेक्ट्रिक SUV भारत में लॉन्च, Tata और Mahindra से होगी टक्कर, जानें कीमत
