5 साल में 6304% रिटर्न! इस स्टॉक ने ₹1 लाख को बनाया ₹64 लाख; भाव ₹50 से भी कम

Eraaya Lifespaces ने निवेशकों को 5 वर्षों में 6,304 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न दिया है. यह पेनी स्टॉक 1 लाख रुपये को 64 लाख रुपये में बदल चुका है. कंपनी की सहायक यूनिट Ebix Technologies ने Allianz Australia Insurance की GT Insurance से एक बड़ा कमर्शियल मेंडेट हासिल किया है, जिसके जरिए ऑस्ट्रेलियाई बीमा ब्रोकर इकोसिस्टम का विस्तार होगा.

पेनी स्टॉक Image Credit: money9live.com

Penny stock: शेयर बाजार में निवेश करने वालों के लिए Eraaya Lifespaces एक जाना-पहचाना नाम बन चुका है. एक पेनी स्टॉक होने के बावजूद, इस कंपनी ने अपने निवेशकों को जबरदस्त रिटर्न दिया है. पिछले पांच वर्षों में इसके शेयर की कीमत में 6,304 फीसदी से अधिक की उछाल देखने को मिली है. इस तरह किसी ने इसमें 5 साल पहले 1 लाख रुपये का निवेश किया होता तो आज 64 लाख रुपये से ज्यादा में बदल जाता. यह सफलता और भी मजबूत हो सकती है, क्योंकि कंपनी की सहायक यूनिट को ऑस्ट्रेलिया से एक बड़ा कमर्शियल मेंडेट हासिल हुआ है.

ऑस्ट्रेलियाई बीमा ब्रोकर इकोसिस्टम का करेगी विस्तार

Eraaya Lifespaces की सहायक कंपनी Ebix Technologies ने एक एक्सचेंज फाइलिंग में घोषणा की कि उसे Allianz Australia Insurance की पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी GT Insurance से एक ‘महत्वपूर्ण कमर्शियल मेंडेट’ प्राप्त हुआ है. इस नए डील के तहत दोनों कंपनियां Ebix के प्रमुख प्लेटफॉर्म Sunrise Exchange के माध्यम से अपनी प्रमुख सर्विस का डिजिटलीकरण करके ऑस्ट्रेलियाई बीमा ब्रोकर इकोसिस्टम का विस्तार करेंगी.

जबरदस्त रहा है सफर

Eraaya Lifespaces के शेयर का सफर वाकई कमाल का रहा है. आंकड़ों पर नजर डालें तो पिछले 5 वर्षों में कंपनी का शेयर 0.72 रुपये प्रति शेयर से उछलकर 46.18 रुपये पर पहुंच गया है. इसका मतलब है कि अगर किसी निवेशक ने पांच साल पहले इस शेयर में 1 लाख रुपये का निवेश किया होता तो आज उसकी कीमत बढ़कर लगभग 64 लाख रुपये हो गई होती. पिछले पांच वर्षों का प्रदर्शन शानदार रहा है, जहां निवेशकों को 6,304.99 फीसदी का रिटर्न मिला है.

हालांकि, पिछले एक साल में शेयर में 61.81 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है. इस ग्रोथ के पीछे कंपनी के स्टॉक स्प्लिट का भी योगदान रहा. कंपनी ने 06 दिसंबर 2024 को शेयर को 10 रुपये फेस वैल्यू से विभाजित करके 1 रुपये कर दिया था. यह कदम निवेशकों के लिए शेयरों की कीमत को और अधिक सस्ता और सुलभ बनाने के लिए उठाया गया था.

शुक्रवार को शेयर में तेजी

शुक्रवार को Eraaya Lifespaces के शेयर में तेजी आई है. कंपनी का शेयर 1.43 फीसदी उछलकर 46.18 रुपये पर पहुंच गया है. निवेशकों की नजरें अब अगले सप्ताह के व्यापार पर होंगी, क्योंकि इस कॉन्ट्रैक्ट की खबर के बाद शेयर में तेजी की उम्मीद की जा रही है.

यह भी पढ़ें: मंगलसूत्र बनाने वाली कंपनी ला रही ₹400 का IPO, GMP ने लगाई छलांग; Titan, Reliance जैसी कंपनियां हैं कस्टमर

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.