रेयर अर्थ सेक्टर वाले इस स्टॉक ने 6 महीने में डबल किए पैसे, 52वीक हाई पर शेयर; हफ्तेभर में 25% उछला भाव
इस कंपनी के शेयरों ने बीते 6 महीनों में निवेशकों को 100 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न दिया है. शुक्रवार, 4 सितंबर को स्टॉक 13 फीसदी उछलकर 515 रुपये के ऑल-टाइम हाई पर पहुंचा और 508.65 रुपये पर बंद हुआ. कंपनी का फोकस अब रेयर अर्थ और क्रिटिकल मिनरल्स पर है, जो EV, डिफेंस और इलेक्ट्रॉनिक्स सेक्टर के लिए अहम हैं.

GMDC Share Rally Touch New High: गुजरात मिनरल डेवलपमेंट कारपोरेशन (GMDC) लिमिटेड के शेयरों में बीते कुछ महीनों से जबरदस्त तेजी देखने को मिल रही है. शुक्रवार, 4 सितंबर को स्टॉक ने 13 फीसदी से ज्यादा की छलांग लगाते हुए 515 रुपये के स्तर पर नया ऑल-टाइम हाई बनाया. हालांकि, कारोबार के अंत में यह थोड़ी नरमी के साथ 508.65 रुपये पर बंद हुआ, जो कि 11.78 फीसदी की उछाल को दर्शाता है. पिछले 6 महीनों में ही GMDC के निवेशकों को 100 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न मिल चुका है, यानी इस दौरान शेयर की कीमत दोगुनी हो गई. इस तेजी के पीछे का कारण क्या है आइए समझते हैं.
रेयर अर्थ पर बड़ा फोकस
गुजरात सरकार के स्वामित्व वाली यह माइनिंग कंपनी अब सिर्फ पारंपरिक खनन तक सीमित नहीं रहना चाहती. GMDC का फोकस अब क्रिटिकल मिनरल्स और रेयर अर्थ एलिमेंट्स की ओर बढ़ रहा है, जो इलेक्ट्रिक व्हीकल (EV), डिफेंस, विंड टर्बाइन और इलेक्ट्रॉनिक्स सेक्टर के लिए बेहद जरूरी माने जाते हैं. मई 2025 में कंपनी ने घोषणा की थी कि इस उभरते हुए सेक्टर में 3,000 से 4,000 करोड़ रुपये तक का निवेश किया जाएगा. हालांकि, अभी निवेश की योजना और समय सीमा सामने नहीं आई है. कंपनी मैनेजमेंट का मानना है कि रेयर अर्थ एलिमेंट्स आने वाले सालों में उनकी लॉन्ग-टर्म ग्रोथ स्ट्रेटजी के “वैल्यू ड्राइवर” बनेंगे.
केंद्र सरकार का सपोर्ट बना गेमचेंजर
GMDC के लिए एक और बड़ा सकारात्मक फैक्टर है केंद्र सरकार का हालिया ऐलान. सरकार ने देश में रेयर अर्थ मैग्नेट्स की घरेलू मैन्युफैक्चरिंग को बढ़ावा देने और आयात पर निर्भरता घटाने के लिए 5,000 करोड़ रुपये के प्रोत्साहन पैकेज का ऐलान किया है. इसका सीधा फायदा उन कंपनियों को मिलने की उम्मीद है, जो इस सेक्टर में पहले से काम कर रही हैं.
अभी भारत में रेयर अर्थ मैग्नेट्स की वार्षिक मांग लगभग 4,000 मीट्रिक टन है. अनुमान है कि 2030 तक यह मांग दोगुनी हो सकती है. हालांकि, भारत के पास 6.9 मिलियन मीट्रिक टन का रिजर्व मौजूद है, लेकिन 2024 में सिर्फ 2,900 टन ही निकाले जा सके. ऐसे में घरेलू स्तर पर उत्पादन क्षमता बढ़ाने की बड़ी गुंजाइश है.
टेक्निकल चार्ट और शेयर रिटर्न
14-दिन का रिलेटिव स्ट्रेंथ इंडेक्स (RSI) 72.53 पर है, जो इसे ओवरबॉट जोन में दिखाता है. वैल्यूएशन की बात करें तो GMDC का P/E रेशियो 24.30 और P/B वैल्यू 2.52 है. कंपनी की अर्निंग्स प्रति शेयर (EPS) 20.93 रुपये है, जबकि रिटर्न ऑन इक्विटी (RoE) 10.70 फीसदी पर है. वहीं, ट्रेंडलाइन के अनुसार इसका वन-ईयर बीटा 1.8 है, जो स्टॉक की ज्यादा वोलैटिलिटी को दर्शाता है. कंपनी ने पिछले सप्ताह में 25.73 फीसदी की रिटर्न दिया है. वहीं, 1 महीने के दौरान स्टॉक का भाव 29.50 फीसदी तक भागा है. मौजूदा समय में कंपनी का मार्केट कैप 16,175 करोड़ रुपये दर्ज किया गया.
ये भी पढ़ें- Titagarh Rail, Cochin Shipyard, SAIL समेत 100+ कंपनियां देंगी डिविडेंड और बोनस, देखें पूरी लिस्ट
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.
Latest Stories

7:5 बोनस इश्यू का ऐलान! इस शेयर ने लगाया अपर सर्किट, 5 साल में 5290% का रिटर्न; रिकॉर्ड डेट तय

क्या महंगे हैं इन कंपनियों के शेयर? इंडस्ट्री एवरेज से ज्यादा है P/E Ratio; निवेश से पहले जान लें पूरा गणित

5 साल में 6304% रिटर्न! इस स्टॉक ने ₹1 लाख को बनाया ₹64 लाख; भाव ₹50 से भी कम
