क्या महंगे हैं इन कंपनियों के शेयर? इंडस्ट्री एवरेज से ज्यादा है P/E Ratio; निवेश से पहले जान लें पूरा गणित
शेयर बाजार में निवेश से पहले P/E Ratio (प्राइस-टू-अर्निंग्स रेश्यो) समझना बेहद जरूरी है. यह अनुपात बताता है कि किसी कंपनी का शेयर उसकी कमाई के मुकाबले महंगा है या सस्ता. यदि किसी स्टॉक का P/E Ratio इंडस्ट्री औसत से कहीं ज्यादा है, तो यह संकेत हो सकता है कि वह ओवरवैल्यूड है और निवेशक भविष्य की उम्मीदों पर ज्यादा भुगतान कर रहे हैं.

P/E Ratio Analysis: किसी कंपनी में निवेश करने से पहले P/E Ratio (प्राइस-टू-अर्निंग्स रेश्यो) देखना बेहद जरूरी है. शेयर की कीमत सही है या नहीं, इसके जरिए आप आसानी से चेक कर सकते हैं. P/E Ratio कंपनी के शेयर की कीमत और उसके मुनाफे का अनुपात होता है. अगर किसी कंपनी का P/E Ratio उसकी इंडस्ट्री की दूसरी कंपनियों के औसत P/E Ratio से बहुत ज्यादा है, तो हो सकता है कि उसका शेयर ओवरवैल्यूड हो. इसका मतलब है कि निवेशक उसके भविष्य के बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद में उसकी कमाई से ज्यादा कीमत चुका रहे हैं.
इसके उलट, अगर किसी कंपनी का P/E Ratio इंडस्ट्री के औसत से कम है, तो यह संकेत हो सकता है कि शेयर अंडरवैल्यूड है और उसमें भविष्य में बढ़ने की संभावना है. ऐसे में हम आज आपको Nifty 50 के उन 3 स्टॉक्स के बारे में बताएंगे जिनका P/E Ratio इंडस्ट्री से ज्यादा है. इस तरह आप समझ पाएंगे कि कंपनी कैसी है.
Titan Company Limited
3,25,396 करोड़ रुपये मार्केट कैप के साथ Titan Company Limited का शेयर शुक्रवार को 0.70 फीसदी गिरकर 3665.30 रुपये पर पहुंच गया है. टाइटन कंपनी के शेयर का P/E Ratio 87.64 है जबकि इंडस्ट्री P/E Ratio 65.27 है. अगर रेवेन्यू की बात करें तो Q1 FY26 में सालाना आधार पर कंपनी का रेवेन्यू 24 फीसदी बढ़कर 16,523 करोड़ रुपये पहुंच गया है. इस दौरान नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर करीब 53 फीसदी बढ़कर 1,197 करोड़ रुपये पहुंच गया है.
HDFC Life Insurance Company Limited
1,63,771 करोड़ रुपये मार्केट कैप के साथ HDFC Life Insurance Company Limited का शेयर शुक्रवार को 0.70 फीसदी बढ़कर 759.55 रुपये पर पहुंच गया है. कंपनी के शेयर का P/E Ratio 87.13 है जबकि इंडस्ट्री P/E Ratio 14.63 है. अगर रेवेन्यू की बात करें तो Q1 FY26 में सालाना आधार पर कंपनी का रेवेन्यू 9 फीसदी बढ़कर 29,463 करोड़ रुपये पहुंच गया है. इस दौरान नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर करीब 14 फीसदी बढ़कर 548 करोड़ रुपये पहुंच गया है.
यह भी पढ़ें: 5 साल में 6304% रिटर्न! इस स्टॉक ने ₹1 लाख को बनाया ₹64 लाख; भाव ₹50 से भी कम
Jio Financial Services Limited
1,96,539 करोड़ रुपये मार्केट कैप के साथ Jio Financial Services Limited का शेयर शुक्रवार को 0.02 फीसदी गिरकर 259.55 रुपये पर पहुंच गया है. कंपनी के शेयर का P/E Ratio 120.84 है जबकि इंडस्ट्री P/E Ratio 20.07 है. अगर रेवेन्यू की बात करें तो Q1 FY26 में सालाना आधार पर कंपनी का रेवेन्यू 46 फीसदी बढ़कर 612 करोड़ रुपये पहुंच गया है. इस दौरान नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर करीब 4 फीसदी बढ़कर 325 करोड़ रुपये पहुंच गया है.
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.
Latest Stories

7:5 बोनस इश्यू का ऐलान! इस शेयर ने लगाया अपर सर्किट, 5 साल में 5290% का रिटर्न; रिकॉर्ड डेट तय

रेयर अर्थ सेक्टर वाले इस स्टॉक ने 6 महीने में डबल किए पैसे, 52वीक हाई पर शेयर; हफ्तेभर में 25% उछला भाव

5 साल में 6304% रिटर्न! इस स्टॉक ने ₹1 लाख को बनाया ₹64 लाख; भाव ₹50 से भी कम
